बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस रविवार को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. प्रियंका निक की लव स्टोरी काफी वक्त तक पर्दे के पीछे ही चलती रही लेकिन सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरें काफी कुछ कहने लगीं और फिर इस कपल ने धीरे-धीरे खुद ही खुलासा करना शुरू कर दिया.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल इसी दिन जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की थी. इस शादी में प्रियंका ने जहां दुनिया का सबसे बड़ा वेल पहनकर रिकॉर्ड बनाया वहीं निक जोनस शेरवानी पहने काफी हैंडसम नजर आए.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक हैं और वे अक्सर लोगों को कपल गोल्स देते रहते हैं. बता दें कि शादी के बाद प्रियंका अमेरिका ही शिफ्ट हो गई हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. प्रिंयका की भारत वापसी पर उनके बॉलीवुड में वापसी को लेकर काफी एक्साइटमेंट था.
प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की फिल्म भारत साइन कर चुकी थीं लेकिन उन्होंने फिर शादी की बात कहकर अचानक इस फिल्म से बैकआउट कर लिया जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
प्रियंका चोपड़ा के लिए फिल्म भारत के प्रोड्यूसर्स ने कहा कि उन्होंने अपने वॉकआउट के बारे में हमें बताना तक जरूरी नहीं समझा. खुद सलमान फिल्म के प्रमोशन के वक्त प्रियंका पर तंज कसते नजर आए.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फिलहाल अमेरिका में ही हैं और संभवतः वे अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी वहीं सेलिब्रेट करेंगे.
प्रियंका ने हाल ही में अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग दिल्ली व मुंबई के अलावा कई जगहों पर पूरी की है और अब वह वापस अमेरिका में हैं.
(Image Source: Instagram)