Advertisement

मनोरंजन

इटली पहुंचकर टूरिस्ट गाइड बन गईं प्रियंका, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 1/6


प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इटली में हैं. वैसे तो वो अपने अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग के लिए यहां पहुंची हैं, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही जाहिर कर रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि इटली के बारे में उन्हें काफी कुछ पता है और वो यहां किसी गाइड से कम नहीं हैं.

  • 2/6


न्यूयॉर्क से इटली जाते समय पीसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पेट डियाना के साथ ये फोटो पोस्ट की थी. तब लगा नहीं था कि वह इटली को इतना इंज्वॉय करेंगी.

  • 3/6


वह पिछले काफी दिनों से अपनी यहां की फोटो पोस्ट कर रही हैं. दरअसल अब तक क्वांटिकों की ज्यादातर शूटिंग न्यूयॉर्क में हुई है. ये पहली बार है जब इस शो को इटली में शूट किया जा रहा है. प्रियंका इसमें एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
  • 4/6


प्रियंका ने क्वांटिको से अपने हॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी. इसके लिए उन्हें फेवरेट एक्ट्रेस इन ए न्यू टीवी सीरीज का पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड भी मिला था. वह ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली साउथ एशियन एक्ट्रेस बनीं.

  • 5/6


2017 में प्रियंका ने फिल्म बेवॉच से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था.

  • 6/6


आने वाले समय में वह एक किड लाइक जैक और इजंट इट रोमांटिक हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement