निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी अपने आप में कपल गोल्स सेट करती है. इन दोनों का साथ इस बात का सबूत है कि प्यार बस प्यार होता है. वो आपकी उम्र और जाति, धर्म नहीं देखता और भले ही आप दुनिया के दूसरे कोने में ही क्यों न हो, आपको ढूंढ निकालता है. क्योंकि ऐसा ही कुछ तीन साल निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ था. इन दोनों की मुलाकात 2017 के मेट गाला में हुई, फिर कुछ समय बाद दोनों को प्यार हो गया.
हालांकि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के लिए सबसे बड़ा दिन वो था जब दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. ये बात दो साल पहले यानी 2018 की है. आज ही के दिन निक ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया था. उस समय हमारी देसी गर्ल की बोलती ही बंद हो गई थी. हालांकि आज दो साल बाद इन दोनों का रिश्ता, पहले से भी बेहतर हो गया है.
प्रियंका के इस पोस्ट का निक जोनस ने जवाब भी दिया. उन्होंने कमेंट में लिखा- हां कहने के लिए शुक्रिया. आई लव यू ब्यूटीफुल.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर निक जोनस ने उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा था. 18 जुलाई को प्रियंका ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में निक ने भी एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी.
इस मौके पर निक ने प्रियंका संग एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा-
मैं तुम्हारी आंखों में जिंदगीभर झांक सकता हूं. आई लव यू बेबी. तुम अभी
तक की सबसे समझदार, फिक्रमंद और बेहतरीन इंसान हो जिससे मैं मिला हूं. मैं
इस बात का बेहद शुक्रगुजार हूं कि हम एक दूसरे को मिले. हैप्पी बर्थडे
ब्यूटीफुल.
प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी उन्हें खूब बधाईयां दी थीं. स्टार्स कैसे करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, रोहित सराफ, हिना खान, कटरीना कैफ संग अन्य ने उनके लिए बर्थडे पोस्ट किया था. सभी ने उन्हें एक प्रेरणा बताया था और उनके लिए खुशियों की दुआ की थी.
निक और प्रियंका की मुलाकात 2017 में हुई थी. मेट गाला 2017 में दोनों पार्टनर बनकर गए थे. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. डेटिंग के कुछ महीनों में ही निक ने प्रियंका संग जिंदगी बिताने का फैसला कर दिया था.
बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने 1 और 2 दिसम्बर 2018 को शादी की थी. इन दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. ये शादी दो तरह के रीति-रिवाज- क्रिश्चियन और हिन्दू से हुई. इसमें दोनों प्रियंका और निक के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
फोटोज: Instagram