बॉलीवुड की देसी गर्ल एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा वापस मुंबई आ गई हैं. और आते ही पार्टीज कर रही हैं.
पहले उन्होंने अपने क्लोज फ्रेंड्स को घर पर बुलाया. इसके बाद अपने प्रोडक्शन हाउस की मराठी फिल्म वेंटिलेटर को नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी में प्रियंका चोपड़ा ने पार्टी अटेंड की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका का जलवा यहां भी चल रहा था. खासकर उनका बेहद सिंपल लुक. प्रियंका पार्टी में सिंपल और एलिगेंट ज्वेलरी कैरी करती दिखीं.
लेकिन इस अंगूठी ने सभी को कुछ परेशानी में डाल दिया. क्योंकि समझ नहीं आ रहा है कि यह स्टाइल है या फिर प्रियंका की रिंग का डायमंड कहीं गिर गया...
प्रियंका ने पार्टी के लिए वाइट कलर की फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट और लाइट ब्लू टॉप को चुना.
प्रियंका की यह पहली मराठी फिल्म हैं जो उन्होंने प्रोड्यूस की है. बॉलीवुड में कमबैक के बाद उनको, इस तरह का वेलकम मिलेगा यह तो शायद उन्होंने नहीं सोचा होगा.
वैसे इस पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान तो प्रियंका की इस लाइट स्टेटमेंट ज्वेलरी ने खींचा.
अब देखते हैं कि बॉलीवुड में उनकी फिल्में दर्शकों को कितना खींच पाती हैं! Pictures : Yogen Shah