हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग पूरी कर लौंटी प्रियंका चोपड़ा सुपरस्टार सलमान खान के क्यूट भांजे अहिल से मिलीं.
प्रियंका चोपड़ा ने अहिल संग अपनी इस पहली मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
क्यूट अहिल संग तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, तुमसे (अर्पिता) और अहिल से मिलकर बेहद खुशी हुई. वह बेहद प्यारा है....'
वैसे अहिल भी प्रियंका की गोद में खुश नजर आ रहा था...
अर्पिता खान और आयूष शर्मा का यह क्यूट बेटा इसी साल मार्च में हुआ है और पूरा खान परिवार इस पर अपना प्यार लुटा रहा है.