Advertisement

मनोरंजन

एक फेसबुक पोस्ट से ट्रोल हो गई 'दंगल' की ये एक्ट्रेस

aajtak.in
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • 1/8

 'दंगल' में रेसलर गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वालीं जायरा वसीम गुरुवार को एक हादसे में बाल-बाल बचीं. दरअसल उनकी कार कश्मीर के डल झील में गिर गई थी लेकिन वो बच गईं.

  • 2/8

जायरा जम्मू-कश्मीर की निवासी हैं और वो श्रीनगर के सेंट पॉल इंटरनेशनल एकेडमी में 10वीं क्लास में पढ़ती हैं.

  • 3/8

जायरा को अपने बालों से बहुत प्यार था. लेकिन 'दंगल' के लिए उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े.

Advertisement
  • 4/8

जायरा जल्द ही 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नजर आएंगी. फिल्म में आमिर खान भी हैं.

  • 5/8

'दंगल' के लिए जायरा ने रेसलिंग सीखने के लिए काफी मेहनत की थी. 'दंगल' में उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है.

  • 6/8

हाल ही में जायरा जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलीं थीं. इसके बाद से ही कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे.

Advertisement
  • 7/8

इसके बाद जायरा ने फेसबुक पर लिखा, मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों से नाराज हैं. कुछ लोगों के मिलने से कई लोग नाराज हैं. मैं उनसे माफी मांगती हूं. मुझे रोल मॉडल समझना उनकी बेइज्‍जती होगी और उनकी बेइज्‍जती हम सबकी बेइज्‍जती होगी.

  • 8/8

जायरा के सपोर्ट में आमिर खान, अनुपम खेर और फोगाट बहनें भी उतर आई हैं. आमिर ने कहा कि, वो सिर्फ 16 साल की है, उसे अकेला छोड़ दें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement