Advertisement

मनोरंजन

शादी में लगा कोरोना का ग्रहण, सारी तैयारियों के बाद रोकने पड़े 7 फेरे

aajtak.in
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस का कहर देश में इस वक्त इतना बढ़ चुका है कि लोग अब इससे बचने के लिए तरह-तरह के प्रीकॉशन ले रहे हैं. लोग अपने प्री-प्लांड प्लान्स कैंसिल कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा अगले महीने अप्रैल में साथ फेरे लेने वाले हैं, लेकिन फिलहाल इस स्थिति को देखते हुए वे इसे पोस्टपोन कर रहे हैं.

  • 2/8

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक्टर्स ने अपनी शादी को कुछ समय के लिए होल्ड पर रखने का फैसला लिया है.कुणाल वर्मा ने कहा- 'फिलहाल तो हम ये प्रार्थना कर रहे हैं कि सब ठीक हो जाए और फिर 31 मार्च के बाद कोई फैसला लेंगे'. वहीं पूजा ने कहा कि हम इसपर अभी दोबारा सोच रहे हैं.

  • 3/8

पूजा और कुणाल वर्मा 9 साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने साल 2017 में सगाई कर ली थी. कुछ दिन पहले पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी को लेकर अनाउंसमेंट की थी.

Advertisement
  • 4/8

पूजा ने कुणाल संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपनी शादी का ऐलान किया था. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं महिला दिवस के मौके पर सभी को एक बड़ी खुशखबरी देना चाहती हूं. मैं एक बेटी हूं, एक बहन हूं, एक दोस्त हूं और एक गर्लफ्रेंड भी हूं. अब मैं एक वाइफ भी बनने जा रही हूं.

  • 5/8

'अब हमेशा साथ रहने का टाइम आ गया है. हम शादी करने जा रहे हैं. आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए.'

  • 6/8

बता दें, पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा एक सीरियल के सेट पर मिले थे. तभी से दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इतने लंबे रिलेशनशिप में ऐसा मौका भी आया था जब दोनों अलग हो गए थे. लेकिन दोनों फिर साथ आ गए.

Advertisement
  • 7/8

एक तरफ पूजा बनर्जी ने देवों के देव महादेव जैसे सुपरहिट शो में काम किया है. वहीं कुणाल वर्मा भी कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं.


  • 8/8

Photos: Puja Banerjee_Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement