Advertisement

मनोरंजन

अमिताभ को गलती से चोटिल करने के बाद छिने थे कई प्रोजेक्ट, बोले पुनीत इस्सर

aajtak.in
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • 1/7

साल 1983 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली के बारे में कौन नहीं जानता. इस फिल्म के चर्चे इसके सेट्स पर हुए हादसे की वजह से काफी हुए थे, जो आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है. जब भी अमिताभ बच्चन की मुश्किलों की बात होती है, कुली के सेट्स पर लगी चोट सभी को याद आती है. इस चोट के जिम्मेदार थे एक्टर पुनीत इस्सर. हालांकि ये महज एक गलती थी, लेकिन इसका खामियाजा पुनीत को जरूर भुगतना पड़ा था.

  • 2/7

एक्टर पुनीत इस्सर ने इस बारे में एक शो में कुछ खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे इस हादसे के बाद उन्हें लगभग 7-8 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था. भले ही पुनीत से अमिताभ बच्चन को काफी गंभीर चोट लगी थी लेकिन फिर भी महानायक ने उनसे अच्छे से मुलाकात की और दुनिया को बताया कि दोनों एक्टर्स के बीच सब सही चल रहा है.

  • 3/7

पुनीत इस्सर ने कहा- मिस्टर अमिताभ बच्चन के साथ मेरा सामना काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा. मुझे याद है कि जब हम कुली की शूटिंग कर रहे थे, हमें एक एक्शन सीक्वेंस करना था. फाइनल टेक में हमारी टाइमिंग नहीं मैच हुई मैंने गलती से मिस्टर बच्चन को चोटिल कर दिया.

Advertisement
  • 4/7

26 जुलाई 1982 को डायरेक्टर मनमोहन देसाई की फिल्म कुली के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग बेंगलुरु में हो रही थी. इस सीक्वेंस में पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन को मारने का नाटक करना था, जिसके बाद बिग बी को आयरन टेबल के पास गिरना था. हालांकि इस शॉट की टाइमिंग में गड़बड़ होने की वजह से अमिताभ के पेट के नीचे के हिस्से में उस आयरन टेबल का कोना लग गया, जिसके बाद उन्हें काफी गंभीर चोट आई और बच्चन ने कई महीने अस्पताल में बिताए.

  • 5/7

इस हादसे के बाद जो हुआ उसे याद करते हुए पुनीत इस्सर ने बताया- वो बहुत दयालु हैं. उन्हें पता था कि मैं परेशान हूं. जब मैं उनसे अस्पताल में मिलने गया तो उन्होंने मुझसे बेहद नम्र अंदाज में मुलाकात की. उन्होंने मुझे कहा कि वो जानते हैं मुझे कैसा महसूस हो रहा है. क्यूंकि मिस्टर बच्चन और विनोद खन्ना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब मिस्टर बच्चन ने गलती से विनोद जी को चोटिल कर दिया था और उन्हें माथे पर 8 टांके आए थे.

  • 6/7

इस्सार शुरुआत में बिग बी की हालत देख हक्का-बक्का रह गए थे. उन्होंने बताया- वो महान इंसान हैं. उन्होंने मुझे देखा तो मेरे कंधे पर हाथ रखा और मेरे साथ गेट तक आए ताकि सभी को दिखा सकें कि हमारी बीच सब ठीक हैं. मेरी पत्नी ने उन्हें खून भी डोनेट किया गया था.

Advertisement
  • 7/7

हालांकि बिग बी को चोटिल करने की वजह से पुनीत इस्सर को काफी बुरा समय देखना पड़ा. उन्होंने बताया- मैंने इस हादसे के बाद 7 से 8 फिल्में खो दीं. जब तक मुझे महाभारत टीवी शो नहीं मिला तब तक मैं मुश्किल में था. शुरुआत में मुझे भीम के रोल का ऑफर आया था लेकिन मैं दुर्योधन का रोल निभाने में दिलचस्पी थी. मैंने दुर्योधन के डायलॉग बोले और फिर मुझे वो रोल मिल गया. इसके बाद सब इतिहास है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement