सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता 9 जून को रिलीज होगी. लेकिन आज हम आपको इस मूवी के कुछ खास सीन दिखाने जा रहे हैं. राब्ता का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड की नई जोड़ी रोमांस करती दिखेगी. सुशांत और कृति के रोमांटिक लम्हों के बीच मूवी में ट्विस्ट भी आता है. फिल्म 'राबता' में दो अलग-अलग युगों को जोड़ने वाली कहानी है. फिल्म का ट्रेलर फ्लैशबैक मे ले जाता है जहां सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन राजा, रानियों और योद्धाओं के बीच एक दूसरे से लड़ते हुए दिख रहे है. आगे देखिए मूवी के 16 और सीन...