बॉलीवुड में #MeToo का अभियान पूरी तरह से जोर पकड़ चुका है. अब तक कई बड़े नाम नाना पाटेकर, आलोक नाथ, एम जे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इन सबके बीच कई बड़े स्टार ने पूरे कैंपेन को अपना सपोर्ट किया है. इस हंगामे के बीच गुरु मां कहलाने वाली, राधे मां का रिएक्शन भी सामने आया है.
एक इवेंट के दौरान राधे मां से सवाल किया गया कि इन दिनों मीटू कैंपेन ने जोर पकड़ा हुआ है. आलोक नाथ जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हैं. आपको क्या लगता है कि इस पर क्या करना चाहिए. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "महिलाओं को मेरी यही सलाह है कि आप जब घटना हो उसी वक्त अपनी आवाज उठाएं."
राधे मां ने मीटू मूवमेंट को पूरा सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा, "महिलाओं अपनी आवाज उठानी चाहिए. जो गलत है उसके खिलाफ बोलना चाहिए."
बता दें तनुश्री दत्ता की ओर से नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद #MeToo का मामला जोर पकड़ चुका है. अब तक कई महिलाएं सामने आकर आरोप लगा चुकी हैं. इसमें नाना पाटेकर समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.
नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर और वरुण ग्रोवर जैसे कई नाम सवालों के घेरे में हैं. नाना और आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. आलोक नाथ से 10 दिन में जवाब मांगा गया है. जहां नाना को सिंटा ने, वहीं आलोक नाथ को FWICE ने नोटिस भेजा है.
PHOTOS: इंस्टाग्राम