Advertisement

मनोरंजन

'एम्बीशि‍यस' लोग नहीं करते यौन शोषण के मामलों का खुलासा: राधिका

aajtak.in
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • 1/5

राधिका आप्टे ने फिर एक बार बॉलीवुड में होने वाले कास्ट‍िंग काउट और यौन शोषण के मामलों पर टिप्पणी की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, अपने साथ सेक्सअुल हरासमेंट की घटनाओं का खुलासा वे लोग नहीं करते जो महत्वाकांक्षी होते हैं. वे अपने कॅरियर को लेकर डरे हुए रहते हैं, इसी कारण वे यौन शोषण करने वालों का नाम नहीं लेते.

  • 2/5

बता दें कि पिछले दिनों हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसके बाद बॉलीवुड में भी कास्ट‍िंग काउच और यौन शोषण के मामलों पर चर्चा तेज हो गई थी.

  • 3/5

बॉलीवुड में ऐसे मामलों पर राधिका ने कहा, यौन शोषण की घटनाएं हर इंडस्ट्री में होती हैं. ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की बात नहीं है. बाल शोषण, घरेलू शोषण जैसे मामले दुनियाभर में होते हैं. ये भारत में भी हैं.

Advertisement
  • 4/5

बकौल राधिका, इसकी शुरुआत चीजों को न कहने से होती है. जब आपके सपने बड़े होते हैं. आपको इसे लेकर साहस दिखाना होता है, अपने आप पर भरोसा करना पड़ता है. इसलिए चीजों को न कहें. यदि एक व्यक्त‍ि न कहेगा तो उसे कोई नहीं सुनेगा, लेकिन दस व्यक्त‍ि कहेंगे तो उसे जरूर सुना जाएगा.

  • 5/5

राधिका ने कहा कि आपको जो ऑफर किया जा रहा है, आपको उसी में से चुनना पड़ता है. बता दें कि राधिका अपने बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. पिछली बार राधिका ने कपड़े के ब्रांड के लिए एक फोटोशूट कराया था.डिजाइनर निमिष शाह ने इंस्टाग्राम पर राधिका की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो एक छोटे कपड़े में नजर आ रही थीं. तस्वीर में उनका चेहरा आधा दिख रहा था.किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इससे पहले इस तरह का फोटोशूट नहीं करवाया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement