Advertisement

मनोरंजन

अनलॉक 1.0 में पत्नी-बेटे संग कनाडा रवाना हुए रोडीज फेम रघु राम

aajtak.in
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • 1/10

लॉकडाउन में लंबे समय तक घर में बंद रहने के बाद अब लोग धीरे-धीरे घर से निकलने लगे हैं. अनलॉक 1.0 में कई लोग वापस अपने वर्क प्लेस की ओर रवाना हो रहे हैं तो कुछ अपने पर‍िवार से मिलने को निकल पड़े हैं. रोडीज फेम एक्टर प्रोड्यूसर रघु राम भी अपनी पत्नी और बेटे संग उनके पर‍िवार वालों से मिलने कनाडा को निकल गए हैं.

  • 2/10

रघु की पत्नी नताली ने इंस्टाग्राम पर बेटे रिदम के साथ फ्लाइट से फोटो शेयर की है. फोटो में नताली मास्क पहने नजर आ रही हैं. उनका बेटा जो अभी कुछ ही महीने का है वो अपनी मां के गोद में कैमरे की ओर देख रहा है.

  • 3/10

नताली के लिए 29 जून का दिन और भी खास रहा. जहां वे एक ओर अपने घर कनाडा जा रही थीं वहीं दूसरी ओर 29 जून को उनका बर्थडे भी था. एयरपोर्ट जाते वक्त उन्हें फैन्स से सरप्राइज बर्थडे केक भी मिला. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर वीड‍ियो भी साझा किया है.

Advertisement
  • 4/10

फोटो शेयर करते हुए नताली ने फैन्स को शुक्र‍िया अदा किया है. वे लिखती हैं- 'आज के बर्थडे विशेज के लिए बहुत बहुत थैंक्यू. रिदम और मैंने ये बर्थडे ऊपर हवाओं में सेलिब्रेट किया. आप मेरे मास्क को देखकर यह नहीं बता सकते लेक‍िन मैं मुस्कुरा रही हूं. हैलो कनाडा'.

  • 5/10

रघु ने भी एक वीड‍ियो के जरिए पत्नी को बर्थडे की बधाई दी. उन्होंने कहा क‍ि ये क्वारनटीन बर्थडे नताली हमेशा याद रखेंगी.

  • 6/10

रघु और नताली दोनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. नताली अक्सर बेटे की फोटोज और वीड‍ियोज डालती रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक वीड‍ियो शेयर किया था जिसमें वे बेटे को किड्स स्विमिंग टब में नहलाते हुए नजर आ रही थीं.

Advertisement
  • 7/10

फोटो में रघु राम बेटे के सिर को हाथ से सपोर्ट करते हुए दिखे. उनका बेटा भी हंसते हुए पोज दे रहा था. उसे स्व‍िमिंग टब में काफी खुश देखा जा सकता है.

  • 8/10

रघु ने भी हाल ही में बेटे के साथ एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें रिदगम बेड पर लेटे हुए है और रघु उसे हंसाते नजर आ रहे हैं. इस वीड‍ियो में उनका बेटा काफी ख‍िलख‍िलाकर हंसते नजर आ रहा है.

  • 9/10

बता दें रघु और नताली ने इस साल जनवरी में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नताली ने वॉटर बर्थ के जरिए अपने बेबी को जन्म दिया था.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement