Advertisement

मनोरंजन

कहां है राज कपूर की वो एक्ट्रेस, दाउद संग नाम जुड़ने पर डूबा चमकता करियर

aajtak.in
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी 90s के दौर में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं. राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई में उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला. उनकी पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ने लगी. 30 जुलाई 1963 को मेरठ में जन्मीं मंदाकिनी के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें.

  • 2/7

राम तेरी गंगा मैली हो गई उनके लाइफ की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. मगर ये फिल्म उनके करियर की सबसे कंट्रोवर्सियल फिल्म भी रही. फिल्म में बोल्ड सीन्स की वजह से वे चर्चा में रहीं. सबको हैरत हुई की फिल्म के सीन्स पर सेंसर की नजर क्यों नहीं पड़ी.

  • 3/7

इससे अलावा एक्ट्रेस मंदाकिनी तब विवादों में आईं जब वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ स्पॉट की गईं. खबरें तो ये भी आईं कि दोनों ने शादी कर ली है और इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है.

Advertisement
  • 4/7

हालांकि मंदाकिनी ने इस बात से हमेशा पल्ला झाड़ा कि वे कभी भी दाउद के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही हैं. उन्होंने ये ज़रूर स्वीकार किया कि दाऊद से उनकी जान पहचान थी.

  • 5/7

करियर की बात करें तो मंदाकिनी ने तेजाब और लोहा जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. लेकिन जो रोल उन्हें राम तेरी गंगा मैली में मिला था वैसा दमदार रोल मंदाकिनी को दोबारा नहीं मिला सका. दाउद इ्ब्राहिम के साथ नाम जुड़ने के बाद उन्हें फिल्मों में भी काम मिलना कम हो गया.

  • 6/7

साल 1996 में जब मंदाकिनी ने नोटिस किया कि उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा नहीं जा रहा है तो उन्होंने फिल्मों से हमेशा के लिए दूरी बना दी.

Advertisement
  • 7/7

फिलहाल मंदाकिनी लाइमलाइट से दूर शादीशुदा जीवन बिता रही हैं. उन्होंने पूर्व बुद्धिस्ट मोंक डॉक्टर  Dr. Kagyur T. Rinpoche Thakur के साथ शादी की. आजकल वे तिब्बत में योग क्लासेज चलाती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement