Advertisement

मनोरंजन

रजनीकांत के मुंबइया फैन्स पर चढ़ा 'कबाली' Fever

aajtak.in
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • 1/7

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' का रिलीज होना उनके फैन्स के लिए किसी उत्सव से कम नहीं. 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का प्रमोशन रजनीकांत के मुंबईया फैन्स ने अनोखे अंदाज में किया. कुछ फैन्स ने कला के जरिए अपने सुपरस्टार के लिए अपना प्यार जाहिर किया तो कुछ ने रजनीकांत के कबली लुक के मास्क लगाकर फिल्म को प्रमोट किया.

  • 2/7

फैन्स ने 'कबाली' लुक के मास्क लगाकर और काबाली फिल्म के पोस्टर्स से सजी बस पर सवार होकर फिल्म को प्रमोट किया. यह बस मुंबई के अरोड़ा थि‍एटर से रवाना होते हुए पूरे शहर में घूमी.

  • 3/7

रजनीकांत फैन्स शहर की कई अहम जगहों पर 'कबाली' के हिट गाने जैसे निरुप्पु दा पर खूब थि‍रके

Advertisement
  • 4/7

कुछ फैन्स ने रजनीकांत की 'कबाली' लुक की पेंटिंग्स से शहर की कई दीवारें सजाईं.

  • 5/7

फैन्स ने ना सि‍र्फ पेंटिंग्स के जरिए 'कबाली' को प्रमोट किया बल्कि कई स्ट्रीट्स और ऑफिस में रजनीकांत के मास्क की बांटे.

  • 6/7

22 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे से शुरू होगा. खबर है कि यह शो पहले से ही एडवांस बुकिंग के जरिए फुल बुक हो चुका है.

Advertisement
  • 7/7

फिल्म 'कबाली' ऑनलाइन लीक भी हो चुकी है लेकिन रजनीकांत के फैन्स के चलते ऑनलाइन लीक का फिल्म पर शायद ही कोई असर पड़े.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement