Advertisement

मनोरंजन

KAALA बनकर रजनीकांत ने लिया बाइक राइड का मजा, PHOTO वायरल

aajtak.in
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • 1/7

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'काला करिकलन' के शूट में व्यस्त हैं. जाहिर है काला मूवी के इतने चर्चों के बाद रजनीकांत के फैन्स इस फिल्म को लेके काफी एक्साइटिड है और इस फिल्म से जुड़ी खबरों को सुन सुनकर और उत्साहित होते जा रहे हैं. तो चलिए इसी फिल्म से जुड़ी एक और मजेदार खबर आपको सुनाते हैं...

  • 2/7

हाल ही में रजनीकांत की बाइक राइड करते हुए एक और तस्वीर सामने आई जिसमें वो अपने काले लिबाज में एक स्टंटमैन के साथ बाइक पर बैठे नजर आए.

 

  • 3/7

इससे पहले भी वो मुबंई के ग्रांड रोड पर लोगों की भीड़ के बीच शूट करते स्पॅाट किए गए. ग्रांड रोड पर शूट के खत्म होते ही 'काला करिकलन' की पूरी टीम देर रात ही धारावी और वडाला में शूट के लिए रवाना हो गए.

 

Advertisement
  • 4/7

ऐसा लगता इस बार रजनी सर जी जान से इस फिल्म के शूट में जुट गए हैं तभी तो इस फिल्म के किसी मैम्बर को दिन रात का होश ही नहीं है.

 

  • 5/7

शूट के साथ ही रजनी सर की सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. शूट के दौरान भी सिक्योरिटी गार्ड् इनके आसपास ही रहते हैं.

 

  • 6/7

बता दें इस फिल्म की कहानी एक बच्चे की पूरी जिंदगी पर आधारित है जिसके चलते इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि फिल्म में हर उम्र के साथ एक्टर्स का गेटअप बदला जाए.

 

Advertisement
  • 7/7

कहानी में एक लड़का जुर्म की दुनिया में कदम रखकर एक दिन बहुत बड़ा माफिया बन जाता है. मुबंई में धारावी से यह अपने जुर्म को अंजाम देता है इसलिए इस जगह को काफी अहम हिस्सा माना गया है. अभी मुबंई में ये शूट 40 दिन और चलेगा. इसके बाद इस फिल्म की अगली शूटिंग चेन्नई में की जाएगी.

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement