बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत पिछले काफी वक्त से अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं. हालांकि अब वह इस सबसे आगे बढ़कर अपने वर्क फ्रंट पर दोबारा एक्टिव हो चुकी हैं. राखी इन दिनों एक डांस नंबर की शूटिंग कर रही हैं जिसका मेकिंग वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. राखी शूटिंग के दौरान अपने हीरो के काम से निराश रहीं और ये बात उन्होंने कैप्शन में भी लिखी है.
राखी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "कैसा हीरो है? फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा." वीडियो को देखने पर पता चलता है कि ये एक रोमांटिक सीक्वेंस था .
हालांकि राखी शूटिंग के दौरान रेड कलर की ग्लैमरस ड्रेस में अपना काम करती बखूबी नजर आईं. उनके इस लुक की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हुई है.
तस्वीर पर राखी के फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लाखों लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है और कमेंट बॉक्स में हंसने वाले ढेरों इमोजी बनाए हैं.
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "हो सकता है राखी मैम को देखकर वो अपनी एक्टिंग ही भूल गया हो." एक अन्य यूजर ने राखी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, "अब उसके सामने ऐसी हीरोइन हो तो क्या करेगा."
मालूम हो कि राखी सावंत ने पिछले साल ये ऐलान किया था कि वह शादी कर चुकी हैं और उन्होंने श्रंगार किए हुए अपनी ढेरों तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
हालांकि इतने वक्त बाद भी उनके तथाकथित पति अभी मीडिया के सामने नहीं आए हैं. बता दें कि राखी के पति ने स्पॉटबॉय के साथ कॉल पर बात की थी और कहा था कि वह मीडिया के सामने आकर कुछ साबित नहीं करना चाहते और वह राखी से बेहद प्यार करते हैं.
(Image Source: Instagram)