Advertisement

मनोरंजन

राम तेरी गंगा मैली में सफेद साड़ी पहन मचाई सनसनी, अब ऐसी दिखती हैं मंदाकिनी

aajtak.in
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • 1/8

फिल्म राम तेरी गंगा मैली में सफेद साड़ी में बोल्ड लुक्स देकर सनसनी मचा देने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी गुरुवार को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 30 जुलाई 1963 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मीं यासमीन जोसेफ को सिनेमा जगत में एंट्री करने से पहले तीन फिल्मों में रिजेक्ट किया गया था. इसके बाद रंजीत विर्क ने उन्हें फिल्म मजलूम में काम दिया और उनका स्क्रीन नेम जायमीन से बदलकर मंदाकिनी कर दिया.

  • 2/8

इससे पहले कि ये फिल्म रिलीज हो पाती, 22 साल की मंदाकिनी पर राज कपूर की नजर पड़ गई. उन्होंने फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए मंदाकिनी को कास्ट कर लिया.

  • 3/8

फिल्म में उनके बोल्ड लुक्स ने सनसनी मचा दी और मंदाकिनी अचानक से काफी ज्यादा चर्चा में आ गईं. उनकी तस्वीरें मैगजीन से लेकर न्यूजपेपर्स तक हर जगह छप रही थीं.

Advertisement
  • 4/8

हालांकि आज के वक्त में मंदाकिनी लाइमलाइट से काफी दूर हैं. उनका लुक उम्र के साथ काफी बदल चुका है और अब मंदाकिनी कुछ ऐसी दिखती हैं.

  • 5/8

फिल्म में जिस झरने वाले सीन ने मंदाकिनी को रातों रात स्टार बना दिया था उस सीन के बारे में मंदाकिनी ने कभी खुलकर नहीं बात की.

  • 6/8

1986 में फिल्म ‘आग और शोला’ की डबिंग के दौरान फिल्म जर्नलिस्ट खालिद मोहम्मद ने पूछा कि क्या वो दृश्य करने का पछतावा है? तो मंदाकिनी टाल गईं. हर सवाल पर उनका जवाब यही होता – "पता नहीं जी, राज कपूर जी को मना करने की हिम्मत कौन कर सकता है और ये अच्छा सवाल नहीं है जी."

Advertisement
  • 7/8

2010 में मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा – मुझे वो सीन करने का कभी पछतावा नहीं होगा. मेरे फैंस और दर्शक मुझे इससे याद करते हैं. कुछ लोग अच्छे से याद करते हैं, कुछ मज़ाक उड़ाते हैं. लेकिन खुश हूं कि वो मुझे उस सीन के लिए प्यार तो करते हैं.

  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement