Advertisement

मनोरंजन

'रमन राघव 2.0': अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन संग कंगना भी पहुंचीं स्क्रीनिंग पर

aajtak.in
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • 1/7

अनुराग कश्यप की आज रिलीज हुई फिल्म 'रमन राघव 2.0' की स्क्रीनिंग पर अनुराग कश्यप संग कंगना रनोट नजर आईं.

  • 2/7

'रमन राघव 2.0' मुंबई के जाने माने सीरियल किलर रमन राघव की जिंदगी पर बेस्ड है. फिल्म में इस शख्स का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्ले किया है.

  • 3/7

'रमन राघव 2.0' में पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा कर रहे एक्टर विक्की कौशल फिल्म में अपनी को स्टार सोभि‍ता धूलीवाला संग स्क्रीनिंग पर पहुंचे.

Advertisement
  • 4/7

डायरेक्टर विकास बहल संग कैमरा पोज देती हुईं कंगना रनोट. कंगना रनोट विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' में नजर आईं थीं.

  • 5/7

एक्टर विक्की कौशल संग फिल्म मसान में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आई.

  • 6/7

गुलशन दैवेया अपनी पत्नी कलीरोई के संग 'रमन राघव 2.0' की स्क्रीनिंग पर.

Advertisement
  • 7/7

'उड़ता पंजाब' के डायरेक्टर अभि‍षेक चौबे भी 'रमन राघव 2.0' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement