Advertisement

मनोरंजन

लक्ष्मण का दीवाना हुआ सोशल मीड‍िया, लिखा- यूं ही नहीं शूर्पणखा हुई आपकी फैन

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • 1/8

जब से रामायण फिर से दूरदर्शन पर आई है, तभी से रामायण के हर स्टार्स फिर से चर्चा में आ गए हैं. शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी तो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है, खासतौर पर लड़कियां उनकी फैन हैं. सोशल मीडिया पर सुनील लहरी को लेकर चर्चा बनी हुई है. उनकी एक्टिंग, एनर्जी और लुक्स की तारीफ की जा रही है.

  • 2/8

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सुनील की पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा- यूं ही नहीं शूर्पणखा आपकी फैन हुई.

  • 3/8

वहीं एक यूजर ने लिखा- वन मैन आर्मी, ये रामायण के हर एपिसोड को अपनी एक्टिंग से चुरा लेता है.

Advertisement
  • 4/8

दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी एक्टिंग बहुत बड़ी फैन हूं लक्ष्मण.

  • 5/8

वहीं एक ने लक्ष्मण की गुस्से वाली फोटो पर लिखा- पहला एंग्री यंग मैन.

  • 6/8

एक यूजर ने लिखा- लक्ष्मण की एनर्जी से प्यार है. हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहता है.

Advertisement
  • 7/8

एक ने  तो शूर्पणखा संग लक्ष्मण की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आर्ट (शूर्पणखा के फोटो पर लिखा) और आर्टिस्ट (लक्ष्मण के फोटो पर लिखा).

  • 8/8

फोटो- ट्विटर

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement