रामानंद सागर की रामायण टीवी पर जब से री-टेलिकास्ट हुई है तब से चर्चा में है. फैंस शो से जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी खूब चर्चा में रहे. अब सोशल मीडिया पर मेघनाद सुर्खियां बटोर रहे हैं.
दूसरे
यूजर ने लिखा- रामायण की पूरी सीरीज में अब तक मेघनाद का कैरेक्टर सबसे
ज्यादा घृणित और हिंसक है, रावण से भी ज्यादा. विजय अरोड़ा को हैट्स ऑफ है
जिन्होंने इस कैरेक्टर को निभाया.
वहीं एक ने लिखा मेघनाद रामायण का ग्रेट योद्धा है. विजय अरोड़ा की एक्टिंग शानदार है.
एक ने लिखा विजय न केवल हैंडसम हैं बल्कि उनकी एक्टिंग भी शानदार है.
एक यूजर ने लिखा- लक्ष्मण और मेघनाद दोनों अपने ही स्वैग में रहते हैं. दोनों एंग्री यंग मैन हैं.
एक ने लिखा- मेघनाद के रोल को विजय अरोड़ा ने ग्रेट एक्टिंग की है.
फोटो- ट्विटर