Advertisement

मनोरंजन

रामायण में दिखा दीपिका का संस्कारी अवतार, रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस

aajtak.in
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • 1/10

रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण का दूरदर्शन पर पुन: प्रसारण हो रहा है. रामायण के दोबारा डीडी पर आने से उसके कलाकार भी चर्चा में आ गए हैं. आज रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

  • 2/10

रामायण की सीता का चेहरा तो सबको याद है, लेकिन दीपिका चिखलिया को कम ही लोग जानते हैं. रामायण में संस्कारी लुक में दिखने वाली दीपिका असल जीवन में काफी ग्लैमरस हैं.

  • 3/10

दीपिका इंस्टाग्राम पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों में उनका बिल्कुल अलग अवतार नजर आता है. ये सभी तस्वीरें भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्हें आपने पहले नहीं देखा होगा.

Advertisement
  • 4/10

दीपिका चिखलिया के करियर में रामायण मील का पत्थर साबित हुई. सीता का किरदार निभाने के बाद असल जिंदगी में लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे. इसकी वजह से उनपर कुछ जिम्मेदारियां भी बढ़ीं.

  • 5/10

दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती थी क्योंकि ये मेरी इमेज के खिलाफ जाता. मैंने सीता का रोल निभाया और लोग मुझे वैसे ही देखना चाहते थे. इसलिए मैं फैंस की फीलिंग हर्ट नहीं करना चाहती थी.'

  • 6/10

दीपिका चिखलिया ने बताया था, 'इस तरह की स्थिति में आप या तो इमेज तोड़ते हो या उसे कैरी करते हो. मैं इसे ब्रेक नहीं करना चाहती थी क्योंकि ये बहुत स्ट्रॉन्ग था. ये बैकफायर होता.'

Advertisement
  • 7/10

दीपिका ने रामायण के अलावा विक्रम और बेताल सीरियल में भी काम किया है. दीपिका ने टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा में भी काम किया है. लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद दीपिका अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो गई थीं.

  • 8/10

दीपिका ने इस बारे में बताया था, 'मैंने बहुत सारे सुपरस्टार्स के साथ फिल्में की हैं. मैंने राजेश खन्ना के साथ कुछ फिल्में करने के बाद फिल्में छोड़ दी. दरअसल इसके बाद मुझे मेनस्ट्रीम में जो काम ऑफर किया गया था, वो मुझे पसंद नहीं आ रहा था.'

  • 9/10

एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद दीपिका ने अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान दिया. दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की. हेमंत एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं. दीपिका और हेमंत की दो बेटिया भी हैं.

Advertisement
  • 10/10

फोटो- Dipika Chikhlia_Official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement