Advertisement

मनोरंजन

रणबीर कपूर के B'day पर देखें उनकी अनदेखी तस्वीरें

aajtak.in
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/40

कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर का जन्म मुंबई में 28 सितंबर 1982 को हुआ.

  • 2/40

रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह अपने जमाने के जाने माने फिल्म कलाकार थे.

  • 3/40

रणबीर कपूर की एक बहन भी हैं जिनका नाम रिद्धिमा कपूर साहनी है.

Advertisement
  • 4/40

रणबीर जाने माने शो मैन राज कपूर के पोते, पृथ्वीराज कपूर के पर-पोते है.

  • 5/40

रणबीर के चाचा रणधीर कपूर और राजीव कपूर हैं.

  • 6/40

रणबीर ने अपनी पढ़ाई मुंबई स्थित बांबे स्काटिश स्कूल से की.

Advertisement
  • 7/40

रणबीर ने एक्टिंग की पढ़ाई न्यूयॉर्क स्थित ‘ली स्ट्रैसबर्ग थियेटर एण्ड फिल्म इंस्टीट्यूट’ से ली.

  • 8/40

एक्टिंग में करियर बनाने से पहले रणबीर ने संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘ब्लैक’ (2005) के लिए बतौर सहायक निर्देशक काम किया.

  • 9/40

फिल्म निर्देशन में कार्य करने के बाद रणबीर की इच्छा अभिनय में हुई.

Advertisement
  • 10/40

इसके बाद रणबीर ने 2007 में बॉलीवुड फिल्मों में बतौर एक्टर कदम रखा और वो भी संजयलीला भंसाली की ही सांवरिया के हीरो के रूप में. इस फिल्म में रणबीर की अच्छी दोस्त व अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया.

  • 11/40

रणबीर की पहली फिल्म सांवरिया तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उनके अभिनय की सभी ने सराहना की.

  • 12/40

इसके बाद रणबीर 2008 में सिद्धार्थ आनंद की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में बिपाशा, मिनीषा लांबा और दीपिका पादुकोण के साथ दिखे.

  • 13/40

इसी फिल्म के दौरान रणबीर और दीपिका के बीच रोमांस की खबरें उछली और रणबीर चल पड़े.

  • 14/40

इसके बाद दीपिका और रणबीर लगभग सभी कार्यक्रमों में साथ दिखने लगे और दीपिका ने तो रणबीर के नाम की टैटू तक अपने गर्दन पर बना डाला.

  • 15/40

हालांकि इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री ज्यादा नहीं चली और इस रिश्ते का अंत हो गया.

  • 16/40

इसके बाद रणबीर अयान मुखर्जी की ‘वेक अप सिड’ में दिखे.

  • 17/40

इस फिल्म में रणबीर का किरदार एक अंतर्मुखी कॉलेज स्टूडेंट का था.

  • 18/40

रणबीर के साथ इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई.

  • 19/40

‘वेक अप सिड’ में रणबीर की भूमिका की काफी प्रशंसा की गई और वो कई अवॉर्ड के लिए नामित भी किए गए.

  • 20/40

रणबीर ने 2009 में ही ‘लक बाइ चांस’, और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ भी की.

  • 21/40

फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में उनके साथ कैटरीना कैफ ने काम किया.

  • 22/40

2009 में रणबीर अभिनीत ‘राकेट सिंहः सेल्समैन ऑफ द ईयर’ भी आई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.

  • 23/40

साल 2010 में रणबीर प्रकाश झा की मल्टीस्टार फिल्म ‘राजनीति’ में कुछ बदले-बदले किरदार में नजर आए.

  • 24/40

उनकी फिल्म ‘राजनीति’ सुपरहिट हुई और रणबीर के किरदार को उनके चाहने वालों के साथ ही फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहा.

  • 25/40

छात्र राजनीति व राष्ट्रीय राजनीति को लेकर बनी फिल्म ‘राजनीति’  ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.

  • 26/40

साल 2010 में ही रणबीर प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘अनजाना-अनजानी’ में दिखे.

  • 27/40

2011 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से रणबीर ने युवाओं को अपना दीवाना बना दिया.

  • 28/40

इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय और उनकी नरगिस फाख़री के साथ जोड़ को काफी सराहा गया.

  • 29/40

इसके बाद नरगिस फाखरी के साथ ही उनकी प्यार की खबरें हेडलाइन बनी रही.

  • 30/40

उनकी फिल्म राकेट सिंहः सेल्समैन ऑफ द ईयर’ वैसे तो फ्लॉप गई लेकिन फिल्म में उनके किरदार को फिल्म आलोचकों ने काफी सराहा.

  • 31/40

2011 में उन्हें फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

  • 32/40

फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने के बाद तो रणबीर हिंदी सिनेमा पर छा गए और उनकी गिनती बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में होने लगी.

  • 33/40

‘रॉकस्टार’ के बाद आई फिल्म ‘बर्फी’  की कामयाबी ने उन्हें आज का सुपरस्टार बना दिया.

  • 34/40

‘बर्फी’ ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ें.

  • 35/40

हाल में रणबीर ने बुलंदियों की पराकाष्ठा को तब छूआ जब उनकी फिल्म 'बर्फी' को ऑस्कर की विदेशी फिल्मों की श्रेणी में भारत की ओर से नामांकित कर भेजा गया.

  • 36/40

फिल्म 'बर्फी' में रणबीर और प्रियंका की कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई.

  • 37/40

‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए. अब यह जोड़ी एक बार फिर फिल्म 'तमाशा' में नजर आएगी.

  • 38/40

रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी के लिए एक सच्चे प्यार की तलाश है.

  • 39/40

रणबीर इन दिनों बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं.

  • 40/40

रणबीर और कटरीना कैफ अकसर पार्टीयों और फुर्सत के लम्हों में कई दफा साथ नजर आए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement