Advertisement

मनोरंजन

रणबीर-ऐश्वर्या का Hot Photoshoot और लव सीन्स उड़ा देंगे होश

aajtak.in
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/11

करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के ट्रेलर और गानों को देखने के बाद सबसे ज्यादा किसी बात की चर्चा है तो वो है रणबीर और ऐश्वर्या की कैमिस्ट्री. फिल्म में इन दोनों स्टार्स पर फिल्माए गए लव मेकिंग सीन्स पर खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं जा रही हैं. और फिल्ममेकर्स भी फैन्स की इस दिलचस्पी का पूरा फायदा उठाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए रणबीर और ऐश्वर्या के करवाए गए लेटेस्ट फोटोशूट की खूब चर्चा हो रही है. फिल्म के स्टिल्स और इस फोटोशूट की तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ये जोड़ी बॉलीवुड की लेटेस्ट हॉट जोड़ी बनकर उभरी है.

  • 2/11

'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए रणबीर और ऐश्वर्या की फोटोशूट की तस्वीरें इन स्टार्स के फैन क्लब की ओर से ऑनलाइन मीडिया पर शेयर की गई हैं. फोटोशूट में ऐश्वर्या-रणबीर के रोमांटिक अंदाज को बखूबी फिल्माया गया है.

  • 3/11

रणबीर की गालों पर आइसक्रीम लगाकर फिर ऐश्वर्या का उन्हें चूमना, फिल्म का ये सीन दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर चुका है.

Advertisement
  • 4/11

रणबीर ऐश्वर्या से 9 साल छोटे हैं इसके बावजूद दोनों के ऑनस्क्रीन रोमांस में एज गैप जैसी कोई भी बात खटक नहीं रही.

  • 5/11

फिल्म के ट्रेलर में रणबीर और ऐश्वर्या की करीबियों पर फिल्माए गए शॉट्स इस बात का गवाह हैं कि यकीनन फिल्म में दोनों के बीच इंटीमेट सीन्स को शामिल किया गया है.

  • 6/11

फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या की नजदीकियां को चाहे फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं लेकिन सेंसर बोर्ड को ये रास नहीं आ रही है. खबरों के मुताबिक, फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने इन दोनों पर फिल्माए गए तीन इंटीमेट सीन को हटा दिया है. सेंसर फिल्म को 'UA' सर्टिफिकेट देने के लिए तभी राजी हुआ है जब तीन इंटीमेट सीन्स पर उसे कैंची चलाने दी गई. इन तीनों सीन में एक सीन ट्रेलर में दिखाया भी गया है.

Advertisement
  • 7/11

फिल्म में ऐश्वर्या राय उर्दू शायर के किरदार में नजर आएंगी और रणबीर उनके लवर के किरदार में.

  • 8/11

इस बात पर भी खूब गॉसिप चल रहा है कि रणबीर और ऐश्वर्या के सीन्स से अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नाराज हैं और अमिताभ ने तो करण जौहर को इन सीन्स को हटाने तक के लिए कह दिया है. फिल्म के टीजर में दोनों का रोमांस थोड़ा बहुत दिख रहा था लेकिन फिल्म के गाने 'बुल्लेया' में तो इनका रोमांस अलग ही लेवल पर पहुंच गया.

  • 9/11

हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या के इन सीन्स को लेकर ये बयान दिया कि उन्होंने अभी त‍क फिल्म का गाना और टीजर देखा ही नहीं हैं.

Advertisement
  • 10/11

रणबीर फिल्म में एक ऐसे आशि‍क का किरदार अदा कर रहे हैं जो एकतरफा प्यार का शि‍कार हैं. करण ने एक इंटरव्यू में साफ भी किया था कि रणबीर एक तरह से उनका किरदार ही प्ले कर रहे हैं.

  • 11/11

दीवाली पर रिलीज होने जा रही इस मल्टीस्टारर फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. अब यह देखना होगा कि फिल्म में रणबीर कपूर का लव ट्रायएंगल और ऐश्वर्या संग उनका न्यू जेनरेशन रोमांस बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement