संजय दत्त की बॉयोपिक फिल्म की चर्चा बी-टाउन में जोरों पर है. इस फिल्म में उनकी रियल लाइफ को रील में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर दिखाएंगे. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक पहले ही आ चुका है. अब इस फिल्म
में रणबीर का दूसरा लुक भी लीक हो गया है.
आइए देखें, कैसे लग रहे हैं रणबीर अपने नए लुक में...
फिल्म के सेट से रणबीर कपूर की कुछ फोटोज लीक हुई हैं जिसमें संजय दत्त बने रणबीर कपूर काफी मोटे नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी रणबीर को संजय के युवा लुक में देखा गया था और उनके जेल-टाइम वाले लुक भी लीक हुए थे.
फोटोज में नीली जींस और नीली शर्ट पहने रणबीर बिल्कुल संजय दत्त की तरह दिख रहे हैं. लंबी मूंछें और लाल टिके के साथ रणबीर कपूर बिलकुल संजय बाबा की छवि लग रहे हैं.
रणबीर ने संजय की भूमिका निभाने के लिए अपना वजन भी बढ़ाया हुआ है जो उनकी फोटोज में साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही इस बात का कुछ श्रेय फिल्म के मेकअप कलाकारों को भी जाता है, जो रणबीर को संजय की फोटो कॉपी की तरह दिखाने जैसा मुश्किल काम कर रहे हैं.
संजय दत्त के जीवन पर बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. खबरें हैं कि एक्ट्रेस दीया मिर्जा फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की भूमिका करेंगी.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, माधुरी दीक्षित की भूमिका निभा रही हैं. मशहूर एक्टर परेश रावल फिल्म में संजय के दिवंगत पिता सुनील दत्त के किरदार को निभा रहे हैं.
सेट से लीक हुई रणबीर की ये नई फोटोज को देख कर लगता है कि यह फिल्म भी सुपरहिट होगी आखिरकार फिल्म के निर्देशक राजू हिरानी जो हैं.
Pictures : Yogen Shah