रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक और जग्गा जासूस के काम में बिजी हैं. इसी बीच टाइम निकालकर वह अपने शौक को पूरा करने पहुंच गए.
ये तो हम जानते ही हैं इस हैंडसम एक्टर को फुटबॉल खेलने से बहुत प्यार है. तो बस फुर्सत मिलते ही वह फुटबॉल मैदान में नजर आए. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुअा कि वह जमीन पर लेट गए. वहीं इसी फील्ड पर डीनो मोरिया भी साइकिल की सवारी करते दिखे. आगे देखें ये PHOTOS :
PIcs : Yogen Shah