एक्टर रणदीप हुड्डा सामाजिक कार्यों को लेकर सक्रिय रहते हैं और जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे नहीं हटते. रणदीप हुड्डा ने यूके बेस्ड अंतरराष्ट्रीय मानवीय राहत संगठन "खालसा एड" के साथ महाराष्ट्र के नासिक स्थित गांव वेले का दौरा किया. ये गांव सूखे से ग्रस्त है. पीने के पानी की कमी के चलते यहां के लोग परेशानी झेल रहे हैं.
रणदीप हुड्डा ने खालसा एड के साथ गांव के लोगों को पीने का पानी देने में मदद की. खालसा एड ने नासिक के सूखाग्रस्त गांवों को 1,25,000 लीटर पानी सप्लाई किया. कुओं में पानी सप्लाई कर खालसा एड ने लोगों की मदद की.
रणदीप हुड्डा ने महाराष्ट्र के वेले गांव से वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा- ''यहां पीने के पानी की कमी है. यहां लोग गर्मी में प्यास से मर रहे हैं. साल के इस समय यहां पानी खत्म हो जाता है. यहां बहुत सारे डैम हैं, लेकिन इन लोगों को पानी नहीं मिलता. सारा पानी शहरों में जा रहा है. मैं सरकार से अपील करूंगा कि वो यहां आकर लोगों की मदद करे.''
रणदीप ने कहा, ''यहां मैं खालसा एड के साथ आया हूं, जो कि यहां के 12 गावों में 25-30 टैंकर रोज लाकर लोगों को पानी दे रहे हैं. मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं कि वे हमारे देश के लोगों की इस कदर मदद कर रहे हैं. ''
सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा की खालसा एड के लोगों के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. गांववालों के बर्तनों में पाइप के जरिए पानी भरते हुए तस्वीरें वायरल हैं.
रणदीप हुड्डा के इस वीडियो को स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने रीट्वीट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- भगवान भला करे रणदीप हुड्डा, खालसा एड. आप लोग महान काम कर रहे हैं. सैल्यूट.
मालूम हो हर साल देश के कुछ राज्यों में पानी की समस्या देखने को मिलती है. महाराष्ट्र, तेलंगना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में ये परेशानी से हर साल देखने को मिलती है.
वहीं रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज बागी 2 थी. उनकी अपकमिंग फिल्म ढाका और आज कल है. रणदीप हाइवे, किक, मर्डर 3, सरबजीत और सुल्तान जैसी फिल्में कर चुके हैं.