Advertisement

मनोरंजन

रानी की कमबैक PHOTOS देखकर आप हो जाएंगे हैरान, ब्लू जम्पसूट में आईं नजर

aajtak.in
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मां बनने के काफी समय बाद फिल्मों में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. पिछले दिनों रानी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें उनके फैशन सेंस का लोगों ले जमकर मजाक बनाया था. लेकिन रानी एक बार फिर से स्पॉट की गईं और उनके आउटफिट और स्टाइल ने साबित कर दिया की वो बॉलीवुड की रानी हैं.

 

  • 2/10

इस रॉयल ब्लू जंपसूट में रानी काफी कूल लग रही हैं. उनके पैरों के मेचिंग सेंडल्स उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं. साथ ही एक्सेसरीज में रानी ने ब्रैसलेट और ब्राउन बैग को  कैरी किया है.

 

  • 3/10

कुछ दिन पहले रानी को इन अजीब-ओ-गरीब कपड़ों में स्पॅाट किया गया था जिसमें उन्होंने एक वी नैक सफेद टॅाप और पुराने जमाने की लूज पेंट पहनी थी जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानों रानी ने काफी सालों से शाॅपिंग ही नहीं की है.

 

Advertisement
  • 4/10

वैसे रानी मॅार्डन अवतार से ज्यादा इंडियन लुक में अच्छी लगती हैं और जिसमें अगर बात रानी की साड़ियों कि की जाए तो उनसे तो मानों नजर ही नहीं हटती.

 

  • 5/10

रानी के इंडियन लुक को आजतक कोई और अदाकारा टक्कर नहीं दे पाई, जिसमें शादी के बाद तो ये अदाकारा और ही निखरती जा रही हैं.

 

  • 6/10

सुनने में ये भी आया था कि बेबी के आने के बाद रानी फिर बॅालीवुड की दुनिया में कदम नहीं रखेंगी. पर रानी के फैन्स को शायद ये मंजूर नहीं था तभी तो रानी फिर एक बार बडे़ पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वापस आ रही हैं.

 

Advertisement
  • 7/10

वैसे तो रानी की आखिरी कुछ फिल्में बॅालीवुड बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. शायद यही वजह थी कि रानी ने बॅालीवुड से क्विट करना ठीक समझा. लेकिन इतने सालों के ब्रेक के बाद वापस आकर रानी ने ये बात साफ कर दी हैं कि 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त'.

 

  • 8/10

PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH

  • 9/10

देखें PHOTOS:

 

Advertisement
  • 10/10


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement