Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS गोवा में परिवार संग छुट्टियां मना रही हैं रानी मुखर्जी की कजिन काजोल

aajtak.in
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • 1/9

काजोल इन दिनों गोवा में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. उन्होंने इससे जुड़ी एक फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की है.

  • 2/9


इस तस्वीर में अजय देवगन बेटे युग के साथ बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसे काजोल ने कैप्शन दिया मैजिक लाइट, मैजिक मैन.

  • 3/9

दिवाली के बाद ही काजोल परिवार के साथ फैमिली वैकेशन के लिए गोवा निकल गई थीं.

Advertisement
  • 4/9

उनकी एयरपोर्ट की तस्वीरें भी सामने आईं थीं. इन तस्वीरों में वो अजय देवगन, बेटे युग और बेटी न्यासा के साथ नजर आ रही थीं.

  • 5/9

बताया जा रहा है कि इस वैकेशन का प्लान भी बेटी न्यासा की वजह से ही बनाया गया है.

  • 6/9


न्यासा तीन महीने बाद सिंगापुर से घर लौटी हैं और वो फिर वापस पढ़ाई के लिए चली जाएंगी. ऐसे में देवगन परिवार ने बेटी के साथ वक्त बिताने के लिए ये छुट्टियां प्लान की थीं.

Advertisement
  • 7/9


वहीं अजय देवगन भी जल्द ही अपनी अगली फिल्म रेड की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

  • 8/9

फिलहाल देवगन फैमिली गोवा में ही है. वे कब तक वापस आएंगे इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है.

  • 9/9


हालांकि उनके कजिन सिस्टर रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का 22 अक्टूबर को निधन हो गया था. काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी फर्स्ट कजिन थे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement