Advertisement

मनोरंजन

Filmfare Awards: जब रणवीर ने संजय लीला भंसाली को चूमा

aajtak.in
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/10

हाल ही में 61वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड की प्री-पार्टी मुंबई में हुई. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए. रणवीर सिंह को उस वक्त कैमरे में कैद कर लिया गया, जब वो संजय लीला भंसाली को किस कर रहे थे.

  • 2/10

इस कार्यक्रम में सोनम कपूर और करण जौहर भी पहुंचे. सोनम ने करण के साथ पोज दिए. सोनम ने ब्लैक गाउन पहना हुआ था और करण ब्लैक फॉर्मल सूट में दिखे.

  • 3/10

सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक हील्स, मिड लेंथ ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.

Advertisement
  • 4/10

रेड कारपेट पर रणवीर सिंह खूब मस्ती के मूड में दिखाई दिए.

  • 5/10

इवेंट का दूसरा बड़ा अट्रैक्शन रहीं अनुष्का शर्मा. आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का ने फिल्म 'सुल्तान' साइन की है.

  • 6/10

फिल्म 'हीरो' के कलाकार अथ‍िया शेट्टी और सूरज पंचोली भी एकसाथ पोज देते नजर आए.

Advertisement
  • 7/10

इस इवेंट में नवाजुद्दीन कैजुअल लुक में नजर आए.

  • 8/10

पार्टी ड्रेस में राध‍िका आप्टे और अदिति राव हैदरी बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी.

  • 9/10

फिल्‍मफेयर अवॉर्ड की प्री-पार्टी में डीनू मोरिया भी नजर आए.

Advertisement
  • 10/10

गोल्डन गाउन में सोफी चौधरी कहर बरपा रहीं थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement