आज रणवीर सिंह को उनके बर्थडे पर एक जबरा फैन मिला. उसकी ओर से बाजीराव के लिए आया था शानदार केक.
केक देखकर तो रणवीर सिंह बेहद खुश हो गए. बेशक फैन्स का ऐसा प्यार भला किस स्टार को इमोशनल नहीं कर देगा.
अब उन्होंने खुद केक खाया या नहीं और क्या दीपिका के लिए भी केक लेकर गए, ये हमें पता लगाना पड़ेगा. Pics: Yogen Shah