एक्टर रणवीर सिंह अपने पापा जगजीत सिंह भवानी के साथ हो रहें BMC चुनाव में वोट देने पहुंचे.
रणवीर सिंह ने अपनी वोटिंग की सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की जिस पर उनका कैप्शन था 'V O T E'
वोट देने आए रणवीर के फैशन का जलवा भी कम नहीं था. वह 'माचो मैन' वाली टीशर्ट पहनकर आए थे.
रणवीर के पापा भी उन्हीं की तरह कैमरा फ्रेंडली लग रहे हैं...
काला चश्मा लगाए पापा-बेटा वोटिंग बूथ पर साथ ही रहे.
Pictures-Yogen Shah