रणवीर सिंह अपने लुक्स और एनर्जी लेवल के लिए हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. रविवार 8 दिसंबर को गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आयोजित स्टार स्क्रीन अवॉर्ड शो में भी रणवीर अपनी मस्ती से बाज नहीं आए. इवेंट में रणवीर के लुक्स और सारा अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी मस्ती लोगों का पूरा ध्यान खींच रही थी.
फिल्म गली बॉय को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रणवीर सिंह की मस्ती देखने लायक थी. रणवीर को गोद में लिए सिद्धांत की यह फोटो मजेदार है.
इवेंट में रणवीर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचें. दोनों वेस्टर्न आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे थे.
दोनों के साथ-साथ शाहिद कपूर भी मस्ती के मूड में दिखे. जहां एक ओर रणवीर और शाहिद स्टेज के एक कोने में वहीं दूसरी ओर सारा स्टेज की दूसरे कोने में फनी लुक्स में नजर आईं.
रणवीर और सारा की बॉन्डिंग फिल्म सिंबा में साफ नजर आई थी. ऑन-स्क्रीन ही नहीं ऑफ-स्क्रीन भी दोनों एक दूसरे से मस्ती मजाक करते नजर आते हैं. इवेंट में दोनों ने कैमरे के सामने जमकर ठुमके लगाए.
रणवीर सिंह अपने को-एक्टर्स के साथ ही नहीं बल्कि सोलो एंटरटेनमेंट करते हुए भी दिखे. कैमरा क्रू का कैमरा हाथ में लिए रणवीर लोगों को शूट करते नजर आए.
इवेंट में रणवीर मस्ती के मूड में दिखे. अवॉर्ड से भरी गाड़ी के पीछे रणवीर की यह फोटो शानदार है. इसमें रणवीर का फेशियल एक्सप्रेशन देखने लायक है.