Advertisement

मनोरंजन

काला चश्मा लगाए एक ही जगह नजर आए रणवीर और कपिल शर्मा

aajtak.in
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • 1/10

रणवीर सिंह एअरपोर्ट पर फिर एक नए अंदाज में नजर आए. उन्होंने हाफ पोनीटेल के साथ ऑरेंज फ्रेम में स्क्वेयर शेप के सनग्लासेज लगाए थे.

  • 2/10

इस दौरान उनके पापा भी उनके साथ थे. अब पता नहीं रणवीर के इस स्टाइल के बारे में उनका क्या कहना था.

  • 3/10

कपिल शर्मा भी एअरपोर्ट पर ब्लैक ग्लासेज में दिखे और कुछ परेशान लग रहे थे.

Advertisement
  • 4/10

चलते-चलते कपिल अपना मोबाइल भी चेक कर रहे थे. पता नहीं दूसरों को इग्नोर करने के लिए ऐसा था या फिर गर्लफ्रेंड का मेसेज आ गया था...

  • 5/10

नेहा धूपिया फ्लैश‍ि‍ंग स्माइल के साथ एअरपोर्ट से बाहर आती दिखीं.

  • 6/10

जूही चावला पर भी काला चश्मा लुक सूट कर रहा था..

Advertisement
  • 7/10

वहीं अदनान सामी का काला चश्मा लुक भी जंच रहा था.

  • 8/10


  • 9/10


Advertisement
  • 10/10


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement