'बाहुबली' की सफलता ने प्रभास को केवल साउथ का ही नहीं बल्कि पूरे देश का हीरो बना दिया है. साथ ही उनके फैन्स की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आ गई है.
हाल ही में सोशल मीडिया में प्रभास की कुछ ऐसी फोटोज सामने आई है,जिसमें वह बिल्कुल बाहुबली जैसे नहीं दिख रहे हैं.
इन फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि ये प्रभास के शुरुआती दिनों की फोटोज हो सकती है.
बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस.राजमौली के मुताबिक प्रभास रीयल लाइफ में एक बहुत ही शर्मीले और विनम्र व्यक्ति हैं.
यही नहीं बाहुबली फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के बावजूद प्रभास खुद को एक बड़ा स्टार नहीं मानते.'
बता दें कि बाहुबली के लिए प्रभास ने करीब 600 दिनों तक शूटिंग की और अपने करियर के 5 साल दे दिए.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ा था.
डायरेक्टर राजामौली के मुताबिक 'प्रभास ने अपने मैनेजर को यह भी कहा था कि वो उनसे कुछ भी मांग न करें. जो भी वह दें, उतने में संतुष्ट रहें.'
बाहुबली में अमरेंद्र और महेंद्र बाहुबली का किरदार निभाने के लिए प्रभास को कुल 25 करोड़ रुपये मिले थे.
बाहुबली के सफलता के बाद 37 साल के प्रभास इस वक्त मोस्ट एलिजबल बैचलर बन गए हैं.