बिग बॉस 13 के घर से आने के बाद भी रश्मि देसाई लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो में वे भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाईं हों लेकिन चर्चा में कहीं भी पीछे नहीं हैं.
अब उनकी एक थ्रोबैक फोटो सामने आई है, जिसमें वे आरती सिंह और युविका चौधरी के साथ दिख रही हैं. फोटो में स्टार्स की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
दूसरी फोटो उतरन के दिनों की है जिसमें वे अपनी को-स्टार टिना दत्ता के साथ
दिख रही हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
एक तीसरी फोटो में रश्मि ने एक पुरानी सेल्फी शेयर की है जिसमें उनके भाई मृणाल जैन दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- मी एंड माई ब्रदर.
बता दें कि टीवी में रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत
2006 में टीवी सीरियल रावण से की थी. हालांकि, उन्हें पहचान मिली थी कलर्स
के टीवी शो उतरन से. इसके बाद से रश्मि की गिनती टीवी के बड़े कलाकारों में
होती है.
रश्मि देसाई ने टीवी इंडस्ट्री में कई लोगों को अपना दोस्त
बनाया. उन्हें उनके मिलनसार स्वभाव के कारण जाना जाता है. उनके दोस्तों की
एक गैंग है जो अक्सर देखे जाते हैं.