Advertisement

मनोरंजन

सिद्धार्थ ने खोली पुरानी बातें तो घबरा गईं रश्मि, डरने पर उठ रहे सवाल

aajtak.in
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • 1/11

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच आने वाले दिनों में बड़ा घमासान मच सकता है. सोमवार के एपिसोड में कॉलर ऑफ द वीक के सवाल से सिद्धार्थ को मालूम पड़ा कि रश्मि उनके बारे में पुरानी बातें खोल रही हैं. ये जानकर सिद्धार्थ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

  • 2/11

इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को भला बुरा कहा. एक्टर ने बताया कि रश्मि देसाई उनके पीछे गोवा तक आ गई थीं. उधर, आरती सिंह और शहनाज गिल सिद्धार्थ को चुप रहने के लिए बोलते रहे. लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी.

  • 3/11

गुस्से में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- वो पीठ पीछे बकवास कर रही है. जिस दिन मैं बोलूंगा ना उसे समझ आ जाएगा. मैं मुंह खोलूंगा ना तब उसे पता चलेगा.

Advertisement
  • 4/11

रश्मि को टारगेट करते हुए सिद्धार्थ ने कहा- इनता बकवास कर रही है पीछे, सामने आकर बोले ना. दो लाइन याद नहीं रहती थी सेट पर. बताऊं मैं क्या-क्या करती थी सेट पर. लड़कियों की इज्जत की बात करते हैं, ऐसी लड़कियों की इज्जत...

  • 5/11

बीते एपिसोड में सिद्धार्थ का घर में हंगामा देख रश्मि देसाई काफी डरी हुई सी नजर आईं. रश्मि ने अरहान को बताया कि वो डरी हुई हैं. रश्मि इमोशनल भी हुईं.

  • 6/11

वॉशरूम एरिया में असीम ने आकर रश्मि को बताया कि सिद्धार्थ ने तुम्हारे बारे में गोवा और सेट वाली कुछ बातें कही हैं. गोवा वाली बात सुनकर रश्मि शॉक्ड भी दिखीं.

Advertisement
  • 7/11

बाद में रश्मि अकेले में जाकर बैठ गईं. रश्मि के डर की क्या वजह है इस पर सवाल बना हुआ है. एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने भी रश्मि के डर पर कमेंट किया है.

  • 8/11

संभावना ने ट्वीट कर लिखा- क्यों रश्मि डरी हुई है? ऐसा क्या हुआ... मैं ये समझने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन जितना मैं सिद्धार्थ को जानती हूं उसने कभी अतीत की बातें नहीं खोली हैं. पहले रश्मि ने ही आरती से बातें कही थीं. उन दोनों के बीच ये असीम क्यों गुलाटी मार रहा था. ये नहीं सुधरेगा.

  • 9/11

रश्मि बार-बार अरहान खान को चुप रहने और सिद्धार्थ शुक्ला से पंगा ना लेने के लिए कहती रहीं. लेकिन गुस्से में भरे अरहान ने सिद्धार्थ को जूतों से मारने और पीटने की बात कही.

Advertisement
  • 10/11

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में भी रश्मि कंफेशन रूम में अरहान से बात करते हुए काफी नर्वस और डरी हुई दिखेंगी. रश्मि ने कहा- मैं काफी डरी हुई हूं, मुझे भारी महसूस हो रहा है. मैं अब थक गई हूं. रश्मि बुरी तरह रोती हुई दिखेंगी.

  • 11/11

सिद्धार्थ ने रश्मि और अरहान की जोड़ी पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा- सही जोड़ी है एकदम. मैं अरहान को जानता भी नहीं हूं. लेकिन वो मेरी हिस्ट्री खोलेगा. वो 10 सालों से मुझे जानता है. उसका 5 साल का बच्चा है, 5 साल पहले उसकी शादी हुई है. वो उसे पता नहीं है.


PHOTOS: INSTAGRAM/VOOT

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement