Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में कैटफाइट, रश्मि देसाई ने क्यों छुए माहिरा शर्मा के पैर?

aajtak.in
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस में माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई के बीच जबरदस्त हंगामा होने वाला है. शो की शुरुआत में दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं. लेकिन अब माहिरा-रश्मि एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. अपकमिंग एपिसोड में उनकी कैटफाइट देखने को मिलेगी.

  • 2/8

टास्क के दौरान रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच कहासुनी काफी बढ़ जाएगी. माहिरा, रश्मि पर चिल्लाती दिखेंगी.

  • 3/8

माहिरा ने रश्मि को कहा- अपना खुद का नाम इस्तेमाल कर लें, पहले पारस चाहिए था, फिर अरहान चाहिए था और अब इन्हें असीम चाहिए. शो में खुद कुछ अपने दम पर भी कर लें.

Advertisement
  • 4/8

माहिरा ने रश्मि को आंटी भी कहकर बुलाया. इन सब बातों से तंग आकर रश्मि ने गुस्से में जाकर माहिरा के पैर छुए और हाथ जोड़ते हुए कहा- थैंक्यू, तुम जितना बोलकर दुखी कर सकती हो उतना हुनर मुझमें नहीं है माहिरा शर्मा.

  • 5/8

जिस दौरान रश्मि पैर छूती हैं माहिरा उन्हें ड्रामेटिक तरीके से आशीर्वाद देती हैं. रश्मि और माहिरा की इस लड़ाई को सिद्धार्थ शुक्ला काफी एंजॉय करते हैं.

  • 6/8

माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई की बीते एपिसोड में नॉमिनेशन के वक्त भी लड़ाई हुई थी. माहिरा को सभी ने ये कहकर टारगेट किया कि शो में पारस के बिना उनका कोई वजूद नहीं है.

Advertisement
  • 7/8

इस हफ्ते बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेटेड हैं. इनमें मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई शामिल हैं.

  • 8/8

पिछले दिनों घर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन हुआ. जिससे घर का माहौल थोड़ा लाइट हुआ. लेकिन अब कंटेस्टेंट्स का एक-दूसरे से लड़ना-झगड़ना फिर से चालू हो गया है.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement