Advertisement

मनोरंजन

महाभारत में इस रोल में दिखीं रतन राजपूत, स्वयंवर शो कर बटोरी थीं सुर्खियां

aajtak.in
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत के लॉकडाउन वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. गांव में खाना पकाते हुए और वहां की जिंदगी को दिखाते हुए रतन ने कई वीडियो शेयर किए. लेकिन क्या आप ये जानते हैं रतन राजपूत 2013  में आई महाभारत में नजर आई थीं.

  • 2/8

रतन राजपूत ने 2013 में आई महाभारत में राजकुमार अंबा का रोल प्ले किया था. रतन राजपूत की शो में कम स्क्रीन टाइमिंग थी, लेकिन अंबा के रोल में रतन ने शानदार काम किया था.

  • 3/8


रतन राजपूत कई टीवी शोज में दिखी हैं. इनमें राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, दिल से दिया वचन, संतोषी मां जैसे शोज शामिल हैं.

Advertisement
  • 4/8

रतन ने बिग बॉस 7 में भी पार्टिसिपेट किया था. शो में उनकी जर्नी छोटी रही थी. लेकिन टास्क करने के रतन राजपूत के जज्बे को लोगों ने काफी पसंद किया था.

  • 5/8


रतन राजपूत को एक शो ने रातोंरात लाइमलाइट में ला दिया था. ये शो था रतन का रिश्ता. इस स्वयंवर शो में रतन अपने लिए दूल्हे की तलाश में निकली थीं. ये शो 2011 में टेलीकास्ट हुआ था.

  • 6/8


स्वयंवर शो में यूं तो कई सारे कंटेस्टेंट आए थे. लेकिन उत्तराखंड के अभिनव शर्मा ने रतन राजपूत का दिल जीता था. अभिनव शर्मा और रतन राजपूत ने सगाई की थी.

Advertisement
  • 7/8


हालांकि उन्होंने शादी नहीं की थी. रतन ने बाद में अपने मंगेतर अभिनव शर्मा से सगाई तोड़ ली थी. एक्ट्रेस ने कहा  था कि उन दोनों ने ये फैसला आपसी सहमति से लिया था.

  • 8/8

रतन राजपूत का पिछला शो संतोषी मां था. इस शो में उन्होंने संतोषी मां की भक्त का रोल प्ले किया था. रतन की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. शो को अच्छी टीआरपी भी मिली. रतन के शो में ग्रेसी सिंह मां संतोषी बनी थीं.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement