बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन खाली समय में घूमना पसंद करती हैं. छुट्टियों में उन्हें नेचर के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रैवलिंग की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने गोवा में हॉलिडे स्पेंड किया. उन्होंने इस दौरान की कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इनमें वे समुद्र किनारे पोज देती नजर आ रही हैं.
फोटो में रवीना प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. हैट और सनग्लासेस लगाए वे कूल लग रही हैं. फैन्स भी रवीना के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
तस्वीर के साथ रवीना ने कैप्शन में लिखा- गोवा डायरीज, धूप में चलना मेरे लिए विटामिन डी का डोज है. दिन का सबसे अच्छा काम करती हुई. पौधा लगाया. ये हमारे लिए जरूरी है कि हम पौधे लगाते रहें. यहां कोई प्लैनेट बी नहीं है. जो भी बचा है उसकी हिफाजत करने की जरूरत है.
इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे महिला दिवस के मौके पर कोल्हापुर में रैली करती नजर आ रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने वेलेंटाइन डे के मौके पर नगरहोल नेशनल पार्क में छुट्टियां बिताई थीं.
रवीना को सफर करना काफी अच्छा लगता है. वे जब भी काम से फुर्सत पाती हैं फैमिली संग घूमने का मौका कभी नहीं छोड़तीं. इससे पहले उन्होंने यश के साथ केजीएफ 2 की शूटिंग के दौरान समय निकालकर साउथ के कुछ खूबसूरत नजारों का दीदार किया था.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था- मुझे जंगलों में जाना अच्छा लगता है. मैं शूटिंग खत्म कर मुंबई वापस जाने से पहले एक ऐसी ही ट्रिप फिर से जरूर करूंगी.
फोटोज- इंस्टाग्राम