बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी छाया शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं. शादी गोवा के एक अालीशान होटल में हुई. रवीना ने शादी से जुड़ी फोटो को सोशल साइट पर शेयर किया.
लड़के के गोआ से होने के कारण शादी कैथोलिक परंपरा के अनुसार भी की गई. शादी 25 जनवरी को कैथोलिक रीति-रिवाजों के साथ गोवा में हुई.
सफेद गाउन पहने छाया बेहद खूबसूरत लग रही थी. छाया की मां रवीना ने ब्लू कलर का गाउन पहना था.
शादी से पहले संगीत की रस्म भी की गई जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.
रवीना ने 90 के दशक में दो बच्चियों को गोद लिया था, जिसमें एक की शादी वो पहले ही कर चुकी हैं और दूसरी बेटी छाया की शादी 25 जनवरी को गोवा में हुई है.