Advertisement

मनोरंजन

23 PHOTOS: रवीना ने को-स्टार को 'जड़े तीन थप्पड़'! जानिए क्यों

aajtak.in
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/23

बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली और कभी अपने सेक्सी लुक से युवाओं के दिलों में राज करने वाली रवीना टंडन एक बार फिर फिल्मी दुनिया की खबरों में हैं. रवीना इसी महीने एक फिल्म से कमबैक करने वाली हैं. इस मौके पर हम उनकी जिंदगी की कुछ फोटोज दिखा रहे हैं... साथ में जानिए उनसे जुड़े कुछ फैक्ट्स...

  • 2/23

रवीना 'मातृ' मूवी से वापसी करेंगी. इस फिल्म के एक सीन को लेकर भी वह खबरों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीन को परफेक्ट करने के लिए रवीना ने अपने को-स्टार मधुर मित्तल को तीन थप्पड़ जड़ दिए. पहली बार में तो मधुर झल्ला गए क्योंकि इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं था. सीन में ऐसा नेचुरल ही चाहिए था.

  • 3/23

अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने करियर में अक्षय कुमार, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स के साथ कई फिल्में की हैं.

Advertisement
  • 4/23

रवीना 42 साल की हैं, लेकिन उनके चेहरे पर उम्र का असर कम ही दिखता है. उनका जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मशहूर फिल्ममेकर रवि टंडन के घर हुआ था.

  • 5/23

रवीना ने मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की, वो क्लास की मॉनिटर भी हुआ करती थी, उसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन के दौरान ही फिल्में ऑफर होने लगी जिसकी वजह से रवीना ने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.

  • 6/23

रवीना का निक नेम मुनमुन है जो उनके मामा एक्टर मैकमोहन ने दिया था. रवीना का नाम उनके पिता रवि और मां वीना को मिलाकर रवीना रखा गया.

Advertisement
  • 7/23

रवीना टंडन ने फिल्मों में आने से पहले मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कर के अंडर में काम भी किया.

  • 8/23

रवीना ने 2001 में 'पत्थर के फूल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. उस साल रवीना को फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला.

  • 9/23

साल 1994 में रवीना की 'मोहरा' और 'दिलवाले' फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जो हिट साबित हुई.

Advertisement
  • 10/23

रवीना टंडन को 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में रानी मुखर्जी और 'दिल तो पागल है' फिल्म में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से रवीना ने वो रोल नहीं किये.

  • 11/23

साल 1994 में रवीना की 'मोहरा' और 'दिलवाले' फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जो हिट साबित हुई.

  • 12/23

यश चोपड़ा की फिल्म डर में लीड रोल रवीना टंडन को मिला था लेकिन कॉस्ट्यूम की वजह से रवीना ने वो रोल नहीं किया और बाद में उसे जूही चावला ने निभाया.

  • 13/23

रवीना ने 'दामिनी' और 'कयामत' फिल्मों में भी काम किया था लेकिन खबरों के मुताबिक वो हिस्सा एडिट कर दिया गया था.

  • 14/23

'मोहरा' फिल्म के दौरान अक्षय कुमार और रवीना टंडन के लव अफेयर के बारे में भी काफी बातें की जाती थी. इनकी प्रेम कहानी कई अखबारों की सुर्खियां भी बनी थी.

  • 15/23

फिर बाद में ब्रेक आप भी हो गया और रवीना ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था की अक्षय ने एक वक्त पर 3-3 लड़कियों के साथ डेट भी किया है. पिछले दिनों रवीना ने कहा की वो और अक्षय अच्छे दोस्त हैं. आगे बिना टेक्स्ट के देखिए रवीना की लाइफ की कुछ और खास PHOTOS...

  • 16/23


  • 17/23


  • 18/23


  • 19/23


  • 20/23


  • 21/23


  • 22/23


  • 23/23


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement