Advertisement

मनोरंजन

रियलिटी शोज के वो डांस‍िग स्टार्स जिन्हें फिल्मों में मिला ब्रेक

aajtak.in
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/7

वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही स्टारर 3डी स्ट्रीट डांसर 24 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म दो डांस टीम के मुकाबले पर आधारित है. इस फिल्म में सलमान युसुफ खान, पुनीत पाठक, धर्मेश, राघव जुयाल जैसे डांसिंग चैंपियंस नजर आ रहे हैं. फिल्मों में आने से पहले ये स्टार्स डांस रियलिटी शो के चैंपियन रह चुके हैं. रियलिटी शोज से फिल्मों तक का यह सफर ऐसे ही और भी आर्ट‍िस्ट्स ने तय किया है. आइए जानें उन स्टार्स के बारे में...

  • 2/7

सलमान युसुफ खान
सलमान डांस इंडिया डांस सीजन 1 के विनर रह चुके हैं. शो जीतने के बाद उन्हें वॉन्टेड, रक्त चरित्र, एबीसीडी फिल्मों में ब्रेक मिला. उन्होंने डार्ल‍िंग, जिद, क्रिएचर 3डी, दिल जंगली, वेलकम टू न्यूयॉर्क में बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया है. अब वे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर 3डी में भी अहम रोल निभा रहे हैं.

  • 3/7

धर्मेश येलनडे
डांस इंडिया डांस सीजन 2 में धर्मेश ने भाग लिया लेकिन वे कंपटीशन जीत नहीं पाए. मगर उनके टैलेंट ने इतने लोगों को प्रभावित किया कि फिल्मों में आने से उन्हें कोई रोक नहीं पाया. धर्मेश एबीसीडी, एबीसीडी 2, बैंजो, नवाबजादे में डांस परफॉर्म कर चुके हैं. अब स्ट्रीट डांसर 3डी में भी वे वरुण के दोस्त के किरदार में हैं.

Advertisement
  • 4/7

पुनीत पाठक
पुनीत डांस इंडिया डांस रियलिटी शो सीजन 2 के सेकेंड रनर अप थे. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर फिल्मों और दूसरे रियलिटी शोज में जगह बनाई. एबीसीडी, एबीसीडी 2, नवाबजादे में वे अपने डांस का जलवा दिखा चुके हैं. अब स्ट्रीट डांसर 3डी में भी वे कम लेकिन अहम रोल निभाते दिखाई दे रहे हैं.

  • 5/7

राघव जुयाल
क्रॉकरोज के नाम से फेमस राघव जुयाल डांस इंडिया डांस सीजन 3 के रनर अप रह चुके हैं. राघव सोनाली केबल, एबीसीडी 2, नवाबजादे जैसी फिल्मों में अपना टैलेंट का शोकेस कर चुके हैं. स्ट्रीट डांसर 3डी में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. इसके अलावा राघव 'बहुत हुआ सम्मान' फिल्म में भी दिखाई देंगे.


  • 6/7

अमृता खानव‍िलकर
इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज रियलिटी शो की विजेता रह चुकीं अमृता ने कई फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड फिल्मों, डेली सोप्स और मराठी सिनेमा में उनकी अच्छी पहचान है. अमृता मुंबई सालसा, हैट्र‍िक, कॉन्ट्रैक्ट, फूंक, हिम्मतवाला, राजी, सत्यमेव जयते में काम कर चुकी हैं. जल्द ही वे दिशा पाटनी ओर आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म मलंग में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

Advertisement
  • 7/7

शक्त‍ि मोहन
शक्त‍ि मोहन डांस इंडिया डांस सीजन 2 की विनर रह चुकी हैं. उन्होंने पद्मावत में नैनों वाले ने गाने में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है. शक्त‍ि ने हाई स्कूल म्यूजिकल 2, तीस मार खान, राउडी राठौर, सुकून, धूम 3, कांची, सम्राट एंड कंपनी, नवाबजादे में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement