Advertisement

मनोरंजन

इसलिए बॉलीवु़ड में नहीं बन सकती बाहुबली जैसी फिल्म, ये हैं 7 कारण

aajtak.in
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • 1/8

बाहुबली फिल्म की रिलीज पर बॉलीवुड डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास बाहुबली के पहले और बाहुबली के बाद लिखा जाएगा. ये फिल्म कमाई के मामले में तो रोज नए रिकॉर्ड बना ही रही है. फिल्म की दमदार कहानी हो या इसका हर एक कैरेक्टर और इनको निभाने वाले स्टार कास्ट, हर मामले में ये बॉलीवुड फिल्मों से 20 साबित हो रही है.
लेकिन वो क्या कारण है कि आज तक बॉलीवुड बाहुबली जैसी फिल्म देने में नाकाम रहा है.

  • 2/8

बाहुबली को बनाने की कुल लागत 430 करोड़ रुपये है. बॉलीवुड में किसी फिल्म पर इतनी बड़ा बजट लगाने का रिस्क शायद ही कोई प्रोड्यूसर ले. बॉलीवुड की आज तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो थी, जिसमें 180 करोड़ खर्च किए गए थे. वहीं बाहुबली के पहले पार्ट की लागत ही 180 करोड़ रुपये थी.
 

  • 3/8

बाहुबली को बनाने में कुल पांच साल लगे. इस दौरान फिल्म के लीड हीरो प्रभास ने इन पांच सालों में कोई फिल्म साइन नहीं की. वहीं फिल्म के दूसरे स्टार कास्ट ने भी अपना ज्यादातर समय इसी फिल्म को दिया. लेकिन बॉलीवुड का कोई भी एक्टर और एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में इतना वक्त देना के लिए शायद ही तैयार हो. सिलेक्टेड फिल्म करने वाले आमिर खान भी एक फिल्म को एक से डेढ़ साल से ज्यादा नहीं देते हैं.

Advertisement
  • 4/8

बाहुबली में फिमेल किरदारों की बात करें, तो हर एक का रोल दमदार था. चाहे वह अनुष्का का देवसेना हो या तमन्ना का अवंतिका. बॉलीवुड में ऐसा अमूमन कम ही होता है. हाल ही में फिमेल कैरेक्टर को केंद्र में रखकर फिल्म बनाई जा रही है. लेकिन कोई ऐसी फिल्म नहीं बनी जिसका हर एक किरदार बाहुबली की फिमेल किरदार जितना दमदार हो.

  • 5/8

बाहुबली में ज्यादातर सपोर्टिंग कैरेक्टर्स को भी लीड रोल के बराबर तरजीह दी गई है. चाहे वो कटप्पा का किरदार हो या राजमाता शिवगामी का. फिल्म का दूसरा पार्ट तो पूरी तरह से ही कटप्पा के इर्द- गिर्द घूमता है. लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में हीरो के अलावा सपोर्टिंग कास्ट को इतना महत्त्व नहीं दिया जाता.

  • 6/8

बॉलीवुड में वीएफएक्स का कॉन्सेप्ट इतना पॉपुलर नहीं है. पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई फिल्मों पर गौर करें, तो केवल रा.वन फिल्म में ही बड़े पैमाने में वीएफक्स का इस्तेमाल हुआ था. वहीं दोनों पार्ट को मिला दें तो बाहुबली फिल्म में कुल पांच हजार वीएफएक्स शॉर्ट्स थे. इसी के चलते फिल्म की लागत भी दोगुनी हो गई थी.

Advertisement
  • 7/8

बाहुबली कुल पांच घंटे 26 मिनट की फिल्म थी. वहीं इसके पहले और दूसरे पार्ट के रिलीज में लगभग दो साल का गैप था. बॉलीवुड में दो पार्ट में फिल्म बनाने का चलन नहीं है. पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई फिल्मों में केवल गैंग्स ऑफ वासेपुर ही दो पार्ट में रिलीज हुई थी. इसमें भी दोनों पार्ट के रिलीज में ज्यादा टाइम गैप नहीं था.

  • 8/8

बाहुबली की मार्केटिंग अपने आप में बैंचमार्क है. खासतौर से कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा गया इस सवाल पर दो साल तक कई चर्चा, जोक्स और अफवाहें फैलाई गई थी. इसी एक सवाल के चलते बाहुबली 2 को देखने के लिए लोग सिनेमा हॉल तक खींचे चले आए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement