फिल्म और टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा रीमा लागू का निधन हो गया. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. वह 59 साल की थीं.
बता दें कि रीमा लागू को बॉलीवुड में नए जमाने की मां के रूप में देखा जाता है. उन्होंने मैंने प्यार किया में सलमान खान की मां का रोल किया था.
गौर करने वाली बात ये है कि रीमा और सलमान की उम्र में महज 7 साल का ही फर्क है. हम साथ साथ हैं में भी
रीमा सलमान की मां के किरदार में नजर आई थीं. इससे पहले उन्होंने साजन में भी सलमान की मां का किरदार
निभाया था.
रीमा लागू शाहरुख खान, गोविंदा और संजय दत्त की मां के रोल में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं वह कुछ कुछ होता है में काजोल और हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित की मम्मी भी बन चुकी हैं.
संजय दत्त और रीमा लागू की उम्र लगभग बराबर है. तो गोविंदा उनसे करीब 6 साल छोटे हैं. वहीं शाहरुख खान भी उनसे करीब 8 साल छोटे हैं.
रीमा लागू ने मशहूर टीवी शो तू-तू, मैं-मैं में सास का किरदार निभाया था. इसमें सुप्रिया पिलगांवकर उनकी बहू की भूमिका में थीं. इन दोनों की उम्र में करीब 10 साल का फर्क है.
जबकि सुप्रिया के पति और एक्टर सचिन की उम्र रीमा लागू जितनी ही है.