Advertisement

मनोरंजन

जानें- कैसा है बॉलीवुड के इन सौतेले भाई-बहनों के बीच रिश्ता

aajtak.in
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • 1/8

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने HuffingtonPost से बातचीत के दौरान अपनी सौतेली बहनों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ना वो उन लोगों से ज्यादा मिलते हैं न ही कभी साथ में टाइम स्पेंड करते हैं तो वो लोग उनकी लाइफ में ना के बराबर ही मायने रखते हैं. बता दें कि बॉलीवुड में और भी कई सौतेले भाई-बहन हैं. जानें- उनके बीच कैसी है केमिस्ट्री.

  • 2/8

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी रजदान की बेटी हैं. आलिया की रियल बहन हैं शाहीन भट्ट. दोनों को साथ में समय बिताना पसंद हैं. आलिया की सौतेली बहन हैं पूजा भट्ट और सोतेले भाई हैं राहुल भट्ट. पूजा और राहुल महेश भट्ट महेश भट्ट की पहली पहली पत्नी किरन भट्ट के बच्चे हैं. आलिया और पूजा भट्ट को कई बार साथ देखा गया है और दोनों के बीच प्यार भी है. वहीं राहुल और आलिया के बीच किसी तरह का कोई बॉन्ड नहीं है. पूजा और आलिया की उम्र के बीच 21 साल का अंतर है.

  • 3/8

अर्जुन कपूर फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर और मोना सूरी कपूर के बेटे हैं. अर्जुन की छोटी बहन अंशुला कपूर हैं. 25 मार्च 2012 को कैंसर से अर्जुन की मां की मौत हो गई थी. अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने साल 1996 में श्रीदेवी से शादी कर ली थी. श्रीदेवी की दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं. हाल ही में अर्जुन ने साफ किया है कि ना वो उन लोगों से ज्यादा मिलते हैं न ही कभी साथ में टाइम स्पेंड करते हैं तो वो लोग उनकी लाइफ में न के बराबर ही मायने रखते हैं. अर्जुन कपूर की उम्र 31 साल है जबकि जाह्नवी की उम्र 19 साल और खुशी की उम्र 16 साल है.

Advertisement
  • 4/8

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बच्चे हैं. साल 1979 में धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी की थी. हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं ऐशा देओल और आहना देओल. पहले सनी और बॉबी ऐशा और आहना के करीब हुआ करते थे लेकिन बाद में इनके बीच रिश्ते खराब हो गए. बाद में दोनों भाई, ऐशा और आहना की शादी तक में नहीं आए. उम्र की बात की जाए तो सनी देओल 59 साल के हैं और बॉबी देओल 50 के. वहीं ऐशा देओल की उम्र 35 साल है और आहना 31 साल की हैं.

  • 5/8

जुनैद और ईरा खान आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता की संतान हैं. दोनों अपनी मां के साथ रहते हैं. आमिर ने दूसरी शादी किरन राव से की. आमिर और किरन का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है. जुनैदव और ईरा अपने छोटे भाई आजाद से प्यार करते हैं. जुनैद का जन्म साल 1993 में और ईरा का जन्म साल 1997 में हुआ था जबकि आजाद का जन्म साल 2011 में हुआ.

  • 6/8

अभिनेता शाहिद कपूर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने बाद में राजेश खट्टर से शादी कर ली थी. नीलिमा और राजेश का भी एक बेटा है जिसका नाम ईशान खट्टर है. शाहिद अपने छोटे भाई ईशान का बहु ध्यान रखते हैं. शाहिद कपूर ईशान से 15 साल बड़े हैं. शाहिद 36 साल के हैं जबकि ईशान की उम्र 21 साल है.

Advertisement
  • 7/8

सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे सारा खान और इब्राहिम खान हैं. सैफ ने दूसरी शादी अभिनेत्री करीना कपूर से की है. सैफ और करीना का एक बेटा है तैमूर खान. सारा का तैमूर के साथ प्यार है. यब खबरे भी आ चुकी हैं कि सारा तैमूर का ध्यान रखती हैं. दोनों की उम्र में लगभग 23 साल का अंतर है. 

  • 8/8

संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की एक बेटी है जिनका नाम त्रिशाला है. साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी कर ली थी. संजय दत्त और मान्यता के दो जुड़वा बच्चे शहरान और इकरा हैं. त्रिशाला कई बार मान्यता दत्त के साथ भी नजर आ चुकी हैं. त्रिशाला की उम्र 28 साल है जबकि शहरान और इकरा 6 साल के हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement