Advertisement

मनोरंजन

इन बॉलीवुड सितारों के बीच के रिश्ते के बारे में नहीं जानते होंगे आप!

aajtak.in
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • 1/11

बॉलीवुड में बहुत से सितारों के रिश्तों के बारे में आप जानते होंगे लेकिन जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इन सितारों के बीच जो रिश्ता है उसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. जानें- क्या रिश्ता है इन सितारों के बीच.

  • 2/11

आलिया भट्ट और इमरान हाश्मी- अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता इमरान हाश्मी कजिन हैं. आलिया के पिता महेश भट्ट और इमरान की मां भाई- बहन हैं.

  • 3/11

सोनम कपूर और रनवीर सिंह- अभिनेत्री सोनम कपूर की नानी और अभिनेता रनवीर सिंह के दादा भाई- बहन हैं.

Advertisement
  • 4/11

शरमन जोशी और प्रेम चोपड़ा- अभिनेता शरमन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी से शादी की है. शरमन के ससुर हैं प्रेम चोपड़ा.

  • 5/11

करण जौहर और उदय चोपड़ा- फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर की मां हीरू जौहर और अभिनेता उदय चोपड़ा (दिवंगत) के पिता यश चोपड़ा भाई- बहन हैं.

  • 6/11

अमिताभ बच्चन और कुणाल कपूर- अभिनेता कुणाल कपूर की शादी नैना बच्चन से हुई है. नैना अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ की बेटी हैं.

Advertisement
  • 7/11

फरहान अख्तर और फराह खान- अभिनेता फरहान अख्तर और कोरियोग्राफर फराह खान कजिन भाई बहन हैं. दोनों की मां बहने हैं.

  • 8/11

आमिर खान और अली जफर- मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अभिनेता अली जफर के बीच भी रिश्ता है लेकिन दूर का. दरअसल अली के ससुर की कजिन बहन की मां और आमिर खान की मां दोनों कजिन  बहने हैं.

  • 9/11

शबाना आजमी और तब्बू- अभिनेत्री शबाना आजमी और तब्बू बुआ- भतीजी हैं. तब्बू के पिता जमाल हाश्मी शबाना आजमी के भाई हैं.

Advertisement
  • 10/11

श्रद्धा कपूर और लता मंगेश्कर- अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सिंगर लता मंगेश्कर के बीच भी रिश्ता है. श्रद्धा के दादा और लता के कजिन भाई हैं.

  • 11/11

काजोल- रानी मुखर्जी- अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी कजिन बहने हैं. दोनों के पिता कजिन भाई हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement