Advertisement

मनोरंजन

घर पर इस खाने के दीवाने हैं ये सुपरस्टार्स

aajtak.in
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड स्टार्स को अकसर ग्लैमर और हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल का पर्याय माना जाता है. उनके चाहने वालों को यही लगता है कि इन सितारों की जिंदगी शाही अंदाज में गुजरती है फिर चाहे बात खाने की ही क्यों ना हो. हर स्टारफैन यह जरूर जानना चाहेगा कि उनका स्टार किस तरह का खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड कई ऐसे स्टार्स हैं जिनका फेवरेट फूड घर का खाना है. तो आइए तस्वीरों में जानते हैं कि बॉलीवुड के इन सितारों को घर की रसोई में सबसे लजीज क्या लगता है.

  • 2/11

बहुत कम लोग जानते हैं कि सुपरस्टार शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान दिल्ली में एक रेस्टोरेंट चलाया करते थे. किंग खान का फेवरेट फूड है ग्रिल्ड चिकन.

  • 3/11

इंडस्ट्री में ये बात ज्यादातर लोगों को पता है कि भाईजान घर की बनी बिरयानी के बहुत बड़े शौकीन हैं. शूटिंग सेट पर वह अकसर पूरे क्रू के लिए घर की बिरयानी मंगवाते हैं. इसके अलावा सलमान खान कबाब के भी शौकीन हैं.

Advertisement
  • 4/11

खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ का मील कोर्स आईसक्रीम या किसी डि‍जर्ट के बिना अधूरा है. कटरीना को मेन्यू में स्टीम्ड फीश, ग्रिल्ड सब्जियां और सलाद पसंद है.

  • 5/11

करीना कपूर इटालियन फूड की बहुत बड़ी शौकीन है. वह इस बात का खुद जिक्र कर चुकी हैं कि वह बेहद फूडी हैं. करीना को इटालियन डिश स्पेहगिटी बेहद पसंद है और घर पर बना पास्ता भी उनकी फेवरेट डिश में से एक है.

  • 6/11

चाहे ही दीपिका पादुकोण मुंबई शि‍फ्ट हो गई हैं लेकिन अभी भी साउथ इंडियन फूड को लेकर उनकर दीवानगी बरकरार है. दीपिका को इडली सांबर बेहद पसंद है. दीपिका सी फूड की भी शौकीन हैं.

Advertisement
  • 7/11

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि‍ उनकी फेवरेट डिश है, बटर चिकन.

  • 8/11

एक्टर अभि‍षेक बच्चन को दुनिया के सभी बेहतरीन खानों में से सबसे लजीज लगता है घर के बने हुए स्पाइसी राजमा चावल.

  • 9/11

इलाहबाद में पले-बढ़े महानायक अमिताभ बच्चन नोर्थ इंडियन फूड के दीवाने हैं. अमिताभ बच्चन भिंडी और मूंग की दाल के शौकीन हैं.

Advertisement
  • 10/11

एक्टर अर्जुन रामपाल को स्नैक के तौर पर ब्रिटिश जैकेट पटैटो डिश बेहद पसंद है.

  • 11/11

एक्टर करण जौहर चिकन के बहुत बड़े फैन हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement