सुशांत सिंह मामले में सभी का ध्यान सीबीआई के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट पर बना हुआ है. 20 अगस्त को दोनों की व्हाट्सएप चैट का खुलासा हुआ है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया गया कि रिया और उनके पिता सुशांत संग एक्ट्रेस के रिश्ते से खुश नहीं थे. ये भी पता चला कि रिया को आगे बढ़ने की सलाह महेश भट्ट ने दी थी.
रिया और महेश के नाम का साथ जुड़ना और चर्चा का विषय बनना कोई नई बात नहीं है. दो साल पहले 2018 में भी दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आइए आपको इस बारे में बताएं.
2018 में रिया ने महेश को किया था बर्थडे विश
रिया ने सोशल मीडिया पर महेश भट्ट संग कुछ फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन रिया ने लिखा था- मेरे बुद्ध महेश भट्ट को हैप्पी बर्थडे. सर ये हम हैं. आपने मुझे प्यार से थामा, प्यार दिया, आपने मुझे हमेशा के लिए आजाद कर दिया. मेरे पास बोलने के लिए शब्द कम पड़ गए हैं. आई लव यू.
इस पोस्ट के खूब चर्चे हुए थे, जिसके बाद रिया ने इसे देलेट कर दिया था. हालांकि बाद में इसके स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हुए.
ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, फिर दिया जवाब
लोगों ने इस पोस्ट का कुछ और ही अनुमान लगाया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की चर्चा हुई और फिर रिया को जमकर ट्रोल किया गया. इसके जवाब में रिया ने महेश के साथ ये वाला फोटो शेयर किया था. साथ ही उन्होंने ट्रोल्स को करार जवाब देते हुए लिखा- "तू कौन हैं, तेरा नाम हैं क्या? सीता भी यहां बदनाम हुई."
उन्होंने आगे लिखा- अगर ट्रोल अपने दिमांग का गंद बोल रहे हैं तो ये उनके अन्दर से निकल रहा है. ऐसे में आपका आगे बढ़ जाना सफल नहीं हो पाता. आपको पता नहीं है कि दुनिया आपको वैसी ही नजर आती है जैसे आप खुद हो.
अपने एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा था, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगी. मुझे ट्रोल होने पर गुस्सा आया था. वो (महेश) मेरे लिए पिता समान हैं, वो मेरे मेंटर है और लोगों को ये बात समझ नहीं आएगी. वो बहुत सकारात्मक ऊर्जा लेकर आपके पास आते हैं.
एक और इंटरव्यू में रिया ने बताया था कि फिल्म जलेबी में काम करने के बाद उनकी सोच प्यार को लेकर बदल गई है. रिया ने कहा था- पहले मेरे लिए प्यार का मतलब व्ही था जो सबके लिए होता है. आप डेट पर जाओ, रोमांटिक चीजें करो फिर एक-डेढ़ साल बाद एक दूसरे से थककर उन्हें बदलने की कोशिश करो. लेकिन अब वो सब बदल गया है. मुझे लगता है अब मैं प्यार को बेहतर समझती हूं. ये पहले से ज्यादा गहरा और सच्चा. इसलिए मुझे लगता है कि मैं हमेशा सिंगल रहूंगी.
जब महेश भट्ट की साथी सुह्रिता दास ने सुशांत की मौत के बाद रिया के बारे में लिखा
महेश भट्ट ने दी मुंबई पुलिस को स्टेटमेंट
बता दें कि महेश भट्ट ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि वे सुशांत से सिर्फ दो बार मिले थे. एक बार 2018, जब सुशांत उनके पास उनसे मिलने गए थे और दूसरा फरवरी 2020 में, जब सुशांत बीमार रहे और भट्ट उनसे मिलने उनके घर गए थे. महेश के मुताबिक उन्होंने सिर्फ अपनी लिखी किताबों, यूट्यूब चैनल और पढ़ाई के बारे में सुशांत संग बात की थीं.
बता दें कि 20 अगस्त को रिया चक्रवर्ती और डायरेक्टर महेश भट्ट के बीच 8 जून को हुई व्हाट्सएप चैट सामने आई थी. वो चैट इस बात की ओर इशारा कर रही थीकि रिया सुशांत संग अपने रिश्ते को लेकर खुश नहीं थीं. इस चैट से इशारा इस ओर भी गया था कि रिया के पिता को भी सुशांत संग उनका रिश्ता नागवार था.
जांच एजेंसीज के सूत्रों के मुताबिक 8 जून को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ दिया था. उनके घर से निकलने के बाद रिया ने डायरेक्टर महेश भट्ट को कुछ मैसेज किए थे. इसमें उन्होंने महेश को सलाह के लिए शुक्रिया कहा था और बताया था कि अब उन्हें शान्ति मिली है.
मालूम हो कि रिया ने पुलिस और एजेंसीज को दी अपनी स्टेटमेंट में बताया था कि सुशांत ने उन्हें घर से चले जाने को कहा था. जबकि महेश भट्ट को भेजे गए उनके मैसेज किसी और बात की ओर ही इशारा करते हैं.