कुछ एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी हैं जो अपने करियर से ज्यादा कंट्रोवर्सीज को लेकर सुर्खियों में रही हैं. इन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं रिया चक्रवर्ती. इन दिनों रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. रिया की महेश भट्ट संग तस्वीरें कम चर्चा का विषय नहीं हैं.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने के बाद रिया चक्रवर्ती से पुलिस पूछताछ कर रही है. रिया सुशांत के सबसे ज्यादा करीबियों में थीं. खबरें तो ये भी हैं कि दोनों साल 2020 नवंबर में शादी करने जा रहे थे. पुलिस सुशांत के सुसाइड करने की वजह जानने में लगी हुई है.
इसी बीच रिया चक्रवर्ती की कुछ ऐसी फोटोज फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ देखने में आई हैं, जिसे लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं. इन तस्वीरों में महेश भट्ट रिया को हग किए हुए दिखे.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से प्रशंसकों द्वारा इस बात की मांग तेज हो गई कि सुशांत की मौत की अच्छे से जांच की जानी चाहिए. इसी क्रम में सुशांत के घरवालों समेत उनके करीबियों से भी पूछताछ की गई जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है.
रिया चक्रवर्ती फिल्म जलेबी की रिलीज के दौरान भी सुर्खियों में आई थीं. इस बार वजह थी फिल्म का पोस्टर. रिया फिल्म के पोस्टर की वजह से सुर्खियों में थीं. पोस्टर में वे ट्रेन की खिड़की से बाहर निकल अपने को-एक्टर को किस करती नजर आई थीं. इस पोस्टर पर खूब मीम्स भी बने थे.
साल 2013 में रिया ने फिल्म मेरे डैड की मारूती से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके अपोजिट साकिब सलीम थे. फिल्म में राम कपूर भी अहम रोल में थे. इसके बाद से रिया को कोई दमदार रोल मिला नहीं है. उन्होंने इन 7 सालों में कुछ फिल्में ही की हैं. इन फिल्मों में भी वे सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं.
ये फिल्में हैं दोबारा, हॉफ गर्लफ्रेंड और साल 2018 में आई फिल्म जलेबी. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रिया चक्रवर्ती फिल्म चेहरे में नजर आएंगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी होंगे.
Photo Credit- @rhea_chakraborty