Advertisement

मनोरंजन

सुशांत की आखिरी फिल्म रिलीज से पहले रिया का इमोशनल पोस्ट, हुईं ट्रोल

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 24 जुलाई को शाम 7.30 बजे रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है. सुशांत की इस फिल्म को लेकर फैंस और एक्टर के परिजन काफी इमोशनल महसूस कर रहे हैं. अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी इमोशनल पोस्ट किया  है.

  • 2/10

सुशांत की फिल्म दिल बेचारा का पोस्टर शेयर करते हुए रिया ने लिखा- तुम्हें देखने के लिए मैं अपने अंदर की पूरी हिम्मत को जुटाऊंगी. तुम यहां मेरे साथ हो, मुझे पता है तुम हो...

  • 3/10

रिया ने आगे लिखा- मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी. तुम मेरी जिंदगी के हीरो हो... मुझे पता है तुम इस फिल्म को हम सभी के साथ देखोगे.

Advertisement
  • 4/10

लेकिन रिचा चक्रवर्ती के ये जज्बात सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग उन्हें फेक और उनके इमोशंस को ओवर एक्टिंग बता रहे हैं.

  • 5/10

एक यूजर ने लिखा- ये सब क्यों कर रही हो अब? दूसरे एक शख्स ने लिखा- वाह, क्या गेम खेल रही हो तुम? लोग रिया के पोस्ट को हिपोक्रेसी बता रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब रिया ट्रोल हुई हो.

  • 6/10


जबसे सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ है रिया लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई हैं. पहली बार जब रिया ने सुशांत के लिए इमोशनल नोट लिखा था तब भी और उस वक्त भी रिया ट्रोल हुईं जब उन्होंने सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की थी.

Advertisement
  • 7/10

रिया ने गृहमंत्री अमिता शाह से सुशांत को न्याय दिलाने की अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था- आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उसकी अचानक हुई मौत को एक महीने से ज्यादा हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है. हालांकि न्याय की तलाश में मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि आप इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करवाएं.

  • 8/10


ट्रोल्स सुशांत के लिए किए गए रिया के हर पोस्ट को ड्रामेबाजी करार दे रहे हैं. दरअसल, कई लोग सुशांत की आत्महत्या का जिम्मेदार रिया को मान रहे हैं. इसलिए वे लगातार रिया को निशाने पर ले रहे हैं.

  • 9/10


हद तो तब हुई जब एक यूजर ने रिया को रेप और जान से मारने की धमकी दी. यहां तक कहा कि अगर वो खुद से सुसाइड नहीं करती हैं तो उन्हें मारने के लिए लोगों को भेजा जाएगा. ट्रोल्स की इस पोस्ट पर रिया ने एक्शन लिया.

Advertisement
  • 10/10


रिया ने ट्रोलर को लताड़ते हुए पोस्ट में लिखा- मुझे गोल्ड डिगर कहा गया.. मैं चुप रही. मुझे मर्डरर कहा गया...मैं चुप रही. मुझे स्लट शेम किया गया... मैं चुप रही. मुझे गोल्ड डिगर कहा गया.. मैं चुप रही. मुझे मर्डरर कहा गया...मैं चुप रही. मुझे स्लट शेम किया गया... मैं चुप रही. मैं साइबर क्राम से अपील करती हूं कि वे इस मामले में जरूरी एक्शन लें. अब बस बहुत हो गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement